scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशनासिक में भाजपा विधायक को फेसबुक पर धमकी देने वाला युवक हिरासत में

नासिक में भाजपा विधायक को फेसबुक पर धमकी देने वाला युवक हिरासत में

Text Size:

नासिक, 18 अप्रैल (भाषा) पुलिस ने एक युवक को नासिक सेंट्रल से विधायक देवयानी फरांदे को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में हिरासत में लिया है। यह घटना तीन अप्रैल को हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जय भवानी रोड इलाके के रहने वाले एक युवक ने तीन अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक कथित आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड़ ने उपनगर थाने और द्वारका चौक के सामने प्रदर्शन किया था।

उन्होंने बताया कि भीड़ ने पुणे-नासिक राजमार्ग पर वाहनों के ऊपर पथराव भी किया था।

अधिकारी ने बताया, ”व्यक्ति को उपनगर पुलिस ने पकड़ लिया है। कुछ दिन पहले फरांदे ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।”

पुलिस अधिकारी ने बताया, ”फरांदे की मांग के जवाब में एक व्यक्ति ने फेसबुक पर विधायक को धमकी देते हुए दावा किया कि वह मामले को तूल दे रही हैं। हमने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और उनके साथ एक सिपाही को तैनात किया है।”

अधिकारी ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और विधायक को कथित तौर पर धमकी देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments