गुरुग्राम (हरियाणा), 20 मार्च (भाषा) पुलिस ने अवैध हथियारों की आपूर्ति के आरोप में यहां 20 साल के एक व्यक्ति को पकड़ा है और उसके पास से हथियार एवं गोला-बारूद जब्त किये हैं।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर पंचगांव चौक पर सेक्टर 21 की अपराध इकाई ने अभिषेक उर्फ गब्बर उर्फ कालू को गिरफ्तार किया, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का निवासी है।
उन्होंने बताया कि अभिषेक हथियारों की आपूर्ति के लिए गुरुग्राम में था और पुलिस को कुछ दिनों के लिए उसकी हिरासत मिल गयी है।
उन्होंने बताया कि अभिषेक दसवीं कक्षा तक पढ़ा है और अपने पिता के गुजर जाने के बाद उसने अवैध हथियारों का धंधा शुरू कर दिया।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजीव देशवाल ने कहा, ‘‘उसके बैग से 25 देशी पिस्तौल एवं दो कारतूस बरामद की गयी। हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और जांच से ही यह स्पष्ट होगा कि वह कितनी बार हथियारों की आपूर्ति कर चुका है तथा कौन आपूर्तिकर्ता एवं खरीदार है… हमारी टीम उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापा मार रही हैं।’’
सेक्टर 17 थाने के पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली कि अभिषेक अवैध हथियारों की आपूर्ति करने जा रहा है, उसी सूचना के आधार पर एक पुलिस दल राजमार्ग पर पहुंचा , उसने उसे पकड़ा एवं उसके पास से पिस्तौल एवं कारतूस बरामद किया।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.