मथुरा (उप्र), आठ मार्च (भाषा) मथुरा जिले के छाता इलाके में शनिवार सुबह एक गांव में गोली मारकर युवा किसान की कथित रूप से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
छाता के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशीष शर्मा ने बताया कि रनवारी गांव निवासी भारत पाल उर्फ पप्पू (32) सुबह करीब 10 बजे अपने खेत में पानी देने पहुंचा था, तभी गांव के ही कुछ युवकों ने उस पर गोलियां चला दीं।
उन्होंने बताया कि तीन गोलियां पप्पू के सिर, पेट एवं पैर पर लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शर्मा ने बताया कि आरोपियों में से तीन की पहचान कुंवरपाल, शेरो एवं ईश्वरी के रूप में की गई है।
शर्मा ने कहा कि पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.