नई दिल्ली: तणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ’ब्रायन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने वालों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मान-मर्यादा सिखाई नहीं जाती.
विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में एक वर्ग ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए गए, जिससे नाराज बनर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित करने से इनकार कर दिया और कहा कि इस तरह का ‘अपमान’ अस्वीकार्य है.
बनर्जी ने कहा, ‘यह राजनीतिक नहीं बल्कि सरकारी समारोह है. इसमें मर्यादा का ख्याल रखना चाहिये. यह कार्यक्रम किसी को आमंत्रित कर अपमानित करने का नहीं है. मैं संबोधित नहीं करूंगी. जय बांग्ला, जय हिंद.’
ओ’ब्रायन ने उस वाकये का एक मिनट का वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘मर्यादा. आप असभ्य लोगों को मर्यादा नहीं सिखा सकते. कार्यक्रम में असल में क्या हुआ, उसका एक मिनट का वीडियो ये रहा. वीडियो में यह भी दिखा कि ममता बनर्जी ने किस तरह मर्यादा में रहकर अपनी प्रतिक्रिया दी.’
dignity (noun) The state or quality of being worthy of honour and respect.
You can’t teach ‘dignity’. Nor can you teach lumpens to be dignified.
Here is a one-min video of what exactly happened today. Including the dignified response by @MamataOfficial pic.twitter.com/aEQ3jF7CYf
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) January 23, 2021
यह भी पढ़ें: ‘ये सरकारी कार्यक्रम न कि किसी पार्टी का’- जय श्री राम के नारों से नाराज ममता ने बोलने से किया इंकार