scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश‘आपने बहुत देर कर दी’, पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ राजा पर क्यों भड़कीं मसाबा गुप्ता

‘आपने बहुत देर कर दी’, पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ राजा पर क्यों भड़कीं मसाबा गुप्ता

पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स और अभिनेत्री नीना गुप्ता को लेकर की गई नस्ली टिप्पणी पर खूब हंसते दिखे उनका दो महीने पुराना ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: फैशन डिज़ाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता ने अपने माता-पिता को लेकर की गई नस्लीय टिप्पणी पर हंसने के लिए बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा की आलोचना करते हुए कहा कि उनमें कोई शालीनता (ग्रेस) नहीं है.

पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा एक पाकिस्तानी टीवी न्यूज़ चैनल पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और अभिनेत्री नीना गुप्ता को लेकर की गई नस्लीय टिप्पणी पर खूब हंसते दिखे. राजा का दो महीने पुराना ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मसाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रिय रमीज़ राजा व्यवहार में शालीनता एक ऐसा गुण है जो बहुत कम लोगों में होता है. मेरे पिता मां और मेरे पास यह बहुत अधिक है. आपके पास यह बिल्कुल भी नहीं है. पाकिस्तान में नेशनल टीवी पर आपको उस बात पर हंसते हुए देखकर दुख हो रहा है, जिस पर लगभग 30 साल पहले दुनिया ने हंसना बंद कर दिया था. हम तीनों को अपने ऊपर गर्व है.’’

इसके अलावा मसाबा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘‘हम 2024 के नज़दीक पहुंच चुके हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता आप कौन है, मैं आपका नाम खुलकर बोलूंगी, क्योंकि आपने नेशनल टीवी पर रंगभेद और मेरी मां के बारे में भद्दी टिप्पणी की है. ये अब भी मेरी एक लड़ाई है.’’

गौरतलब है कि मसाबा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बाद आया है. वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा, अभिनेत्री नीना गुप्ता के पूर्व पति और विवियन रिचर्ड्स पर की गई रंगभेद की टिप्पणी पर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक कॉमेडियन रिचर्ड्स की स्किन कलर का मजाक उड़ा रही हैं.

कॉमेडियन पाकिस्तान के नेशनल टीवी पर कहती दिख रही हैं कि वो भी क्रिकेट मैच देखती थीं, लेकिन उनका दिल उस समय टूट गया, जब विवियन नीना के साथ रिश्ते में आ गए.

उन्होंने कहा, उस समय मैंने एक शेर लिखा था, ‘‘जो लड़कियां खुद को कहती हैं मल्लिका-ए-आलिया, उनको फिर मिलता है मिस्टर कालिया’’.

इस वीडियो में रमीज़ राजा भी इस मज़ाक पर ठहाके लगाकर हंस रहे हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर फैन्स अभिनेत्री नीना गुप्ता की सराहना करते हुए उन्हें अपने समय से आगे बता रहे हैं और पूछ रहे हैं कि इस तरह की नस्लीय टिप्पणी करने का अधिकार किसी भी व्यक्ति को किसने दिया?

एक यूजर ने लिखा, ‘‘आपकी मां बेहतरीन महिलाओं में से एक हैं जिनसे मिलकर मुझे खुशी हुई है और आपके पिता भी एक महान व्यक्ति हैं, आपकी मां अपने समय से बहुत आगे थीं और उन्होंने अकेले ही आप जैसी युवा महिला को मूल्यों, उत्कृष्टता और रचनात्मकता के साथ बड़ा किया है. आप आगे बढ़ती रहिए और ऐसे लोगों को नज़रअंदाज कीजिए. सच कहूं तो आरआर (रमीज़ राजा) से बेहतर की उम्मीद थी.’’

एक अन्य यूज़र ने कहा, ‘‘स्त्री द्वेष और नस्लवादी टिप्पणियां नंबर वन क्रिकेट टीम और उसके दिग्गजों के लिए संस्कृति बन गई हैं.’’

‘‘कृपया उनके स्तर तक नीचे भी न जाएं. आप सभी बहुत अधिक प्रतिष्ठित हैं जो उनके पास कभी नहीं होगा! आपके पिता, मां और आपको सम्मान.’’

‘‘नीना जी शक्ति की प्रतिमूर्ति हैं और मसाबा उस ताकत का जीता जागता सबूत हैं. मॉर पावर टू यू.’’

एक यूज़र ने रमीज़ राजा को बदतमीज़ राजा कहा, तो वहीं, किसी ने कहा, ‘‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए. किस युग में जी रहे हो?’’


यह भी पढ़ें: फैन को जड़ा थप्पड़, नाना पाटेकर ने घटना को बताया गलतफहमी, बोले — मुझे माफ कर दें


‘मेरी ज़ुबान फिसल गई थी’

इसी तरह कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज़्ज़ाक ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए असंवेदनशील टिप्पणी करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा था कि ‘‘उनकी ज़ुबान फिसल गई थी’’.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए अब्दुल रज़्ज़ाक ने कहा, ‘‘देखिए मैं बात करता हूं आपकी नीयत की. मुझे पता था कि मेरा कप्तान जो यूनिस खान है, उसकी नीयत बड़ी अच्छी है. अगर मेरे कप्तान की नीयत अच्छी होती है तो अल्लाह का शुक्र है कि मैंने भी डिलीवर किया.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यहां बड़ी बातें चल रही हैं, पाकिस्तान की और खिलाड़ियों की. ये बात है ही नहीं कि खिलाड़ियों को डिवेलप किया जाए और उन्हें बेहतर बनाया जाए. अगर आपकी सोच ये है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और वहां से नेक बच्चा पैदा हो जाए तो ये कभी नहीं हो सकता.’’

इस दौरान रज़्ज़ाक के साथ पूर्व तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी मौजूद थे. इस टिप्पणी पर दोनों पूर्व क्रिकेटर ताली मारते हुए हंस रहे थे.

इसके बाद अब्दुल ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा, ‘‘जी मैं हूं अब्दुल रज़्ज़ाक. कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट की बात हो रही थी, कोचिंग की बात हो रही थी और हम नीयत की बात कर रहे थे. इसी दौरान मेरी ज़ुबान फिसल गई है और गलती से ऐश्वर्या जी का नाम निकल गया.’’

‘‘मुझे मिसाल कुछ और देनी थी लेकिन ज़ुबान फिसल गई. मैं उनसे इसके लिए सॉरी कहता हूं. मेरा ऐसा इरादा बिल्कुल नहीं था. मैं उनसे माफी मांगता हूं.’’

पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने अब्दुल रज़्ज़ाक़ को उनकी टिप्पणी के लिए आड़े हाथों लिया था.

शोएब अख़्तर ने कहा, ‘‘किसी भी महिला का इस तरह से अनादर नहीं होना चाहिए. जो प्लेयर रज़्ज़ाक के बगल में बैठे थे, उन्हें आपत्ति जतानी चाहिए थी न कि हंसते हुए ताली बजानी चाहिए थी.’’


यह भी पढ़ें: ‘यह एक सपने जैसा लग रहा है’, किंग कोहली अपने 50वें वनडे शतक पूरे होने पर तेंदुलकर को बताया अपना हीरो


 

share & View comments