scorecardresearch
Monday, 9 December, 2024
होमखेल'यह एक सपने जैसा लग रहा है', किंग कोहली अपने 50वें वनडे शतक पूरे होने पर तेंदुलकर को बताया अपना हीरो

‘यह एक सपने जैसा लग रहा है’, किंग कोहली अपने 50वें वनडे शतक पूरे होने पर तेंदुलकर को बताया अपना हीरो

सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा. और इसे विश्व कप के सेमीफाइनल में और अपने घरेलू मैदान पर हासिल करना सोने पर सुहागा है.’’

Text Size:

नई दिल्ली: 15 नवंबर को देख में हर किसी की जुबान पर एक ही नाम था – स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड 50वें वनडे शतक के साथ सबसे बड़े मंच पर धूम मचा दी.

कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर, कोहली की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा और फुटबॉल के दिग्गज डेविड बेकहम मौजूद थे.

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड तोड़ने वाले शतकों की मदद से भारत ने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 397/4 का विशाल लक्ष्य रखा.

कोहली ने 113 गेंद में 117 रन बनाये और तंदुलकर के सर्वाधिक एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद, कोहली ने कहा कि, यह सब उन्हें “एक सपने जैसा लगता है”.

मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं

विराट ने आगे कहा कि, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. (थोड़ा विराम लेने के बाद), महान व्यक्ति तेंदुलकर ने मुझे बधाई दी. मेरे लिए यह सब एक सपने जैसा लगता है, यह असली है. यह सच होना बहुत शानदार है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कभी नहीं लगा कि मैं अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंच पाउंगा. यह सेमीफाइनल है, बस खुशी है कि सब कुछ एक साथ हुआ.”

इस मुकाम पर पहुंचने के बाद, कोहली ने छलांग लगाते हुए अपने हाथों को हवा में उठाया और भी दर्शक दीर्धा की ओर देखते हुए मैदान पर घुटने के बल बैठ गये. उन्होंने सिर झुकाकर तेंदुलकर और प्रशंसकों का अभिवादन किया.

उन्होंने कहा, ‘‘यह सपनें जैसी बात है, अनुष्का (शर्मा) वहां थीं, सचिन पाजी वहां स्टैंड में थे. मेरी जीवन साथी, मेरा हीरो वह वहां बैठे हैं. और वानखेड़े में ये सभी प्रशंसक.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए इसे समझना बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर मैं एक आदर्श तस्वीर बना सकूं तो मैं चाहूंगा कि वह यही तस्वीर हो.’’

अपनी पारी के दौरान, कोहली विश्व कप के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने तेंदुलकर के 2003 सत्र में बनाए गए 673 रनों को पीछे छोड़ दिया.

कोहली इस विश्व कप में तीन शतक और पांच अर्धशतक की मदद से अब तक 711 रन बना चुके है.

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात अपनी टीम को जीत दिलाना है. मुझे इस टूर्नामेंट में एक भूमिका दी गई है और मैं आखिरी ओवरों तक खेलने की कोशिश करता हूं. मैंने भूमिका निभाई ताकि दूसरे खिलाड़ी खुल कर खेल सके.’’

कोहली ने कहा, ‘‘बड़े मैच में आप 330 से अधिक बनाकर खुश होते है, ऐसे में 400 रन के करीब पहुंचना शानदार है.’’

बाकि टीम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ इसका बहुत सारा श्रेय श्रेयस अय्यर को जाता है, जिस तरह से रोहित और शुभमन गिल ने शुरुआत दिलायी और केएल राहुल ने आखिरी ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी की. यह एक आदर्श बल्लेबाजी प्रदर्शन है.

रोहित शर्मा (29 गेंदों पर 47 रन) और शुभमन गिल (66 गेंदों पर नाबाद 80 रन) की आक्रामक शुरुआत के बाद, कोहली और श्रेयस अय्यर (70 गेंदों पर 105 रन) ने गति को बनाये रखा. इसके बाद लोकेश राहुल (20 गेंदों पर 39 रन) ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे भारतीय टीम चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही.


यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी: अमरोहा के एक गांव से निकलकर कैसे दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों के बीच बनाई अपनी जगह


वह युवा लड़का एक ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया

साथ ही तेंदुलकर ने कोहली की इस उपलब्धि के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तब टीम के अन्य साथियों ने मजाक करते हुए आपसे मेरे पैर स्पर्श करवाए थे. मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था. जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया है.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा. और इसे सबसे बड़े मंच (विश्व कप सेमीफाइनल में) और अपने घरेलू मैदान पर हासिल करना सोने पर सुहागा है.’’

कोहली का करियर अभी खत्म नहीं हुआ

वहीं कोहली की 50वीं शतकीय पारी के बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि यह खिलाड़ी अपने करियर में अभी कई और उपलब्धि हासिल करेगा.

गांगुली ने इस मौके पर आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए भारतीय टीम की तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत इस समय अविश्वसनीय क्रिकेट खेल रहा है. चाहे वो रोहित शर्मा हों, शुभमन गिल हों, श्रेयस अय्यर हों या फिर गेंदबाज. यह एक संपूर्ण टीम है, इस टीम में जबरदस्त प्रतिभा है. लेकिन हमें एक समय में एक मैच के बारे में सोचने की जरूरत है.’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 50वां एकदिवसीय शतक बनाकर देश को गौरवान्वित करने के लिए विराट कोहली को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी.

खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एकदिवसीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे करके भारत को गौरवान्वित करने के लिए विराट कोहली को धन्यवाद, यह आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है.’’

खरगे ने कहा, ‘‘आपका उल्लेखनीय रिकॉर्ड युवा महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगा और यह खेल प्रशंसकों के लिए व्यापक खुशी लेकर आया है. इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई. हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी यह उपलब्धि हासिल करने के लिए कोहली की सराहना की और कहा, ‘‘विराट कोहली को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पचास शतक बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई.”


यह भी पढ़ें: ‘भारत को जांच से परेशानी नहीं, आरोपों के समर्थन में सबूत दे कनाडा’, UK में बोले विदेश मंत्री जयशंकर


share & View comments