scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेश'हर घर जल' के जरिए बुंदेलखंड के सभी गांव में पानी पहुंचाने का योगी सरकार का वादा, जल संकट से जूझता है ये क्षेत्र

‘हर घर जल’ के जरिए बुंदेलखंड के सभी गांव में पानी पहुंचाने का योगी सरकार का वादा, जल संकट से जूझता है ये क्षेत्र

सीएम योगी ने वादा किया कि बुंदेलखंड में जितनी भी परियोजनाएं लंबित हैं सबको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से जोड़कर हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा.

Text Size:

लखनऊ: बुंदेलखंड में पानी की कमी को लेकर पिछले कई सालों से चल रही समस्या के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ‘हर घर जल’ योजना की शुरुआत मंगलवार को बुंदेलखंड से की. इसके अंतर्गत 2185 करोड़ रुपये की 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया.

सीएम योगी ने वादा किया कि बुंदेलखंड में जितनी भी परियोजनाएं लंबित हैं सबको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से जोड़कर हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा.

इस योजना को चार चरणों में पूरा किया जाएगा. जिसमें पहला चरण बुंदेलखंड में, दूसरा विंध्याचल, तीसरा इंसेफेलाइटिस व जापानी बुखार से पीड़ित क्षेत्र और चौथा फ्लोराइड और आर्सेनिक ग्रसित गंगा तटीय क्षेत्र में पानी पहुंचाने का काम होगा.

यूपी के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि झांसी, ललितपुर और महोबा के 770 ग्राम पंचायतों को शुद्ध जल पहुंचाने की शुरुआत होगी. जल्द ही बुंदेलखंड के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचेगा.

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक झांसी में 1627.94 करोड़ की लागत वाली 10 योजनाएं वाटर पर आधारित होंगी. ललितपुर में 1623.47 करोड़ की लागत वाली 16 सरफेस वाटर रिसोर्स और 12 भूजल (ग्राउंड वाटर) आधारित पाइप पेयजल योजनाएं होंगी. वही महोबा में 1219.74 करोड़ की लागत से 364 गांवों तक पानी पहुंचाया जाएगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: चौथी बार मन की नहीं कर पा रहे शिवराज, सिंधिया और हाईकमान की पसंद के बीच उलझे


पिछले दिनों दिप्रिंट ने भी बुंदेलखंड में दो दर्जन से अधिक गांवों में पानी की कमी पर रिपोर्ट की थी.

पेयजल की समस्या होगी दूर: योगी आदित्यनाथ

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, ‘अब बुंदेलखंड, बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार के नेतृत्व में कार्य कर रहा है. अब इसे विकास और शुद्ध पेयजल से भी कोई वंचित नहीं कर सकता है. देश के जल जीवन मिशन का पहला केंद्र बिंदु यह बुंदेलखंड क्षेत्र बन रहा है, जो कभी सूखे के लिए पहचाना जाता था’.

उन्होंने कहा, ‘बुंदेलखंड में हर घर में नल योजना को हम दो वर्ष के अंदर ही जमीन पर उतार देंगे. हम हर गांव के घर में पाइपलाइन से पेयजल की आपूर्ति करेंगे. बुंदेलखंड की सबसे बड़ी चुनौती पानी है और अब यहां की मां-बहनों को कहीं दूर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा’.

खनन माफियाओं पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इन लोगों ने देश को बर्बाद कर दिया है. खनन माफिया लोगों का शोषण करते रहे. अभी तक यहां कोई विकास नहीं हो पाया लेकिन अब विकास जमीन पर उतर रहा है.’


यह भी पढ़ें: विकिपीडिया ‘स्वस्थ’ ने शुरू किया मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, भारतीय भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराना लक्ष्य


सीएम योगी ने कहा, ‘2 साल के अंदर हर घर में नल देंगे. यहां तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. पेयजल के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा’.

उन्होंने कहा, ‘अगर हम अपने घर, छत, आंगन, खेत और अन्य पानी वाली जगहों पर रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करेंगे, तो यही जल हमारे लिए सोना उगलेगा. मैं बुंदेलखंडवासियों से इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए आह्वान करूंगा. अब यहां ‘जल’ भी होगा और ‘रोजगार’ भी’.

share & View comments