लखनऊ, 29 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हॉकी के जादूगर, ‘पद्म भूषण’ मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी युवा साथियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की अनंत शुभकामनाएं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनका जीवन अनुशासन, समर्पण और खेल-कौशल की प्रेरणा है।’’
योगी आदित्यनाथ ने आह्वान किया, ‘‘आइए, खेल संस्कृति को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण हेतु संकल्पित हों।’’
भाषा आनन्द शोभना खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.