scorecardresearch
Saturday, 27 September, 2025
होमदेशयोगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यटन दिवस पर दी शुभकामनाएं, ‘नया उत्तर प्रदेश’ देखने की अपील की

योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यटन दिवस पर दी शुभकामनाएं, ‘नया उत्तर प्रदेश’ देखने की अपील की

Text Size:

लखनऊ, 27 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों और पर्यटकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘विश्व पर्यटन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। पर्यटन, संस्कृतियों का साक्षात्कार और मानवता को जोड़ने वाला उत्सव है।”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “अपनी बहुरंगी संस्कृति, आध्यात्मिक धरोहर और ‘अतिथि देवो भवः’ के शाश्वत संदेश के साथ उत्तर प्रदेश विश्व को आमंत्रित कर रहा है… आइए, ‘नया उत्तर प्रदेश’ देखिए!’’

उन्होंने इस पोस्ट के साथ दो मिनट से अधिक का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें अयोध्या धाम, ब्रज तीर्थ, प्रयागराज कुंभ और प्रदेश के अन्य भव्य पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है।

वीडियो में मुख्यमंत्री ने पर्यटन के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया और विकास के साथ विरासत को जोड़ते हुए प्रदेश के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का उल्लेख करते हुए एक बार फिर सभी को विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं दीं।

भाषा आनन्द शोभना खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments