लखनऊ, 27 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की।
योगी आदित्यनाथ ने “एक्स” पर अपने बधाई संदेश में कहा “मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम आपको अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और अटूट ऊर्जा का आशीर्वाद दें ताकि आप मेघालय राज्य को विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।”
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष संगमा मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री हैं। वह मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा के बेटे हैं।
भाषा आनन्द मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.