scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशयोगी आदित्यनाथ ने स्वीकार की ओवैसी की चुनौती, कहा- राज्य में फिर बनेगी BJP की सरकार

योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार की ओवैसी की चुनौती, कहा- राज्य में फिर बनेगी BJP की सरकार

ओवैसी ने पिछले दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था 'हम योगी को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे. अगर हमारा मनोबल ऊंचा हो और हम कड़ी मेहनत करें तो कुछ भी हो सकता है. हमारा मकसद है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार दोबारा ना बने.'

Text Size:

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की चुनौती स्वीकार की और कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा राज्य में एक बार फिर सरकार बनाएगी.

दरअसल ओवैसी ने पिछले दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था ‘हम योगी को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे. अगर हमारा मनोबल ऊंचा हो और हम कड़ी मेहनत करें तो कुछ भी हो सकता है. हमारा मकसद है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार दोबारा ना बने.’

मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में ओवैसी के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ‘ओवैसी जी बड़े राष्ट्रीय नेता हैं। वह चुनाव प्रचार के लिए देश के विभिन्न भागों में जाते रहते हैं और उनका अपना जनाधार है लेकिन अगर उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है तो पार्टी के कार्यकर्ता इसे स्वीकार करते हैं. प्रदेश में भाजपा अगली बार भी सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं है.’

योगी ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है और भाजपा इसे हासिल करेगी.

गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है.

share & View comments