नई दिल्ली: ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क अपने ट्वीट से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने सोमवार को यूपी पुलिस को व्यंगात्मक ट्वीट किया जिस पर यूपी पुलिस का जबर्दस्त जवाब चर्चा का विषय बना हुआ है.
प्रशांत कुमार, ADG कानून-व्यवस्था, उत्तर प्रदेश ने कहा, ‘एलन मस्क ने अपनी व्यंग्यात्मक शैली में ट्वीट किया था कि अगर मैं ट्वीट करता हूं तो क्या ये कार्य की श्रेणी में आता है? हमने इसका जवाब देते हुए एक ट्वीट में लिखा कि उ.प्र. पुलिस ट्वीट के माध्यम से जो सूचनाएं होती हैं उसका निराकरण कराती है.’
एलन मस्क ने अपनी व्यंग्यात्मक शैली में ट्वीट किया था कि अगर मैं ट्वीट करता हूं तो क्या ये कार्य की श्रेणी में आता है? हमने इसका जवाब देते हुए एक ट्वीट में लिखा कि उ.प्र. पुलिस ट्वीट के माध्यम से जो सूचनाएं होती हैं उसका निराकरण कराती है: प्रशांत कुमार, ADG कानून-व्यवस्था, उ.प्र. pic.twitter.com/wNIf3hBmpG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2022
गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्वीट किया था कि, ‘वेट अगर मैं ट्वीट करता हूं तो क्या वह काम माना जाएगा?’ उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि, ‘वेट, अगर यूपी पुलिस आपकी समस्या का समाधान करती है तो वह काम माना जाएगा?’
इसके बाद यूपी पुलिस के हैंडल से इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया गया. जवाब में लिख गया था ‘हां, यह माना जाएगा.’ इसके बाद से यह पोस्ट वायरल हो चुकी है. इसको अब तक 13 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और 1675 शेयर.
यूपी पुलिस काफी हद तक लोगों की सेवा करती है ऑनलाइन
— राहुल लोनिया चौहान (@thakurofraj) November 25, 2022
एक यूजर ने यूपी पुलिस पर तंज कसते हुए कहा है कि यूपी पुलिस काफी हद तक लोगों की सेवा करती है ऑनलाइन.
सोशल मीडिया के माध्यम से आम जन की मदद और उनकी समस्या का निस्तारण भी किया जा सकता है, यह उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्विटर सेवा ने करके दिखाया है।
— Santosh kumar (@SantoshMahiLko) November 25, 2022
एक दूसरे यूजर ने यूपी पुलिस की तारीफ में ट्वीट किया है कि, सोशल मीडिया के माध्यम से आम जन की मदद और उनकी समस्या का निस्तारण भी किया जा सकता है, यह उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्विटर सेवा ने करके दिखाया है.
मतलब इतना क्राइम है उसको ठीक करना काम नहीं है, ये बेफालतू ट्वीट का रिप्लाई काम है।
— Dharmender Phogat (@dphogat) November 25, 2022
एक और यूजर ने इसे बेफालतू का काम बताते हुए यूपी पुलिस की आलोचना की है. उसने लिखा है, ‘मतलब इतना क्राइम है उसको ठीक करना काम नहीं है, ये बेफालतू ट्वीट का रिप्लाई काम है.’
यह भी पढ़ें: दिल्ली में श्रद्धा जैसा मर्डर- बेटे के साथ मिलकर पति के किए 10 टुकड़े और फ्रिज में रखा, गिरफ्तार