scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशवाराणसी में हुई वाई20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत

वाराणसी में हुई वाई20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत

Text Size:

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 17 अगस्त (भाषा) वाराणसी में जी20 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 130 प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को शुरू हुए तीन दिवसीय वाई-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि शिखर सम्मेलन का आयोजन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वाई-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन की शुरूआत आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में सुपर कंप्यूटिंग सेंटर और प्रिसिजन इंजीनियरिंग हब के दौरे के साथ हुई।

इसके बाद वाराणसी में रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर (आरआईसीसीसी) में आईआईटी-बीएचयू द्वारा सत्र आयोजित किया गया।

इस दौरान प्रस्तुतीकरण की शुरूआत आईआईटी बीएचयू के लगातार विकसित हो रहे संस्थान और भारत को मजबूत बनाने में तकनीकी शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका की झलक के साथ हुई।

कार्यक्रम के एक भाग के रूप में आईआईटी-बीएचयू के छात्रों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति और गरबा, ओडिसी, भरतनाट्यम, कथक और भांगड़ा जैसे शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन से भरा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments