नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सरकार के आदेश के बाद भारत में 8,000 खातों को ब्लॉक कर दिया है।
‘एक्स’ ने कहा कि उसे भारत सरकार से शासनादेश प्राप्त हुए, जिसमें उसे भारत में 8,000 से अधिक खातों को ब्लॉक करने की आवश्यकता बताई गई।
इस प्रमुख सोशल मीडिया मंच ने अपने ‘ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स’ हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘आदेशों का पालन करने के लिए हम केवल भारत में निर्दिष्ट अकाउंट पर रोक लगा देंगे। हमने वह प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, हम भारत सरकार की मांगों से असहमत हैं।’’
भाषा हक हक रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.