scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशडेटा सेंटर में समस्या की वजह से ‘एक्स’ की सेवाओं में सबसे लंबे समय तक व्यवधान

डेटा सेंटर में समस्या की वजह से ‘एक्स’ की सेवाओं में सबसे लंबे समय तक व्यवधान

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के उपयोगकर्ताओं को लगातार तीसरे दिन शनिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह इस सोशल मीडिया मंच के इतिहास में सबसे अधिक समय तक रहने वाला व्यवधान है।

एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को 22 मई को डेटा सेंटर में गड़बड़ी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा और शनिवार को भी भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों यह स्थिति बनी रही।

‘एक्स’ की इंजीनियरिंग टीम ने अपने आधिकारिक अकाउंट से शनिवार को जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम कल के डेटा सेंटर में अब भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए लॉगिन और साइनअप सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, और नोटिफिकेशन और प्रीमियम सुविधाओं में देरी हो सकती है। हमारी टीम इसे हल करने के लिए दिन रात काम कर रही है। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद-जल्द ही अद्यतन जानकारी दी जाएगी।’’

नेटवर्क और सेवा में समस्या की जानकारी रखने वाली साइट ‘डाउनडिटेक्टर’ के अनुसार, भारत भर के ‘एक्स’ उपयोगकर्ताओं ने शनिवार शाम को भी मंच पर समस्या आने की जानकारी दी।

‘एक्स’ की इंजीनियरिंग टीम ने 22 मई को डेटा सेंटर में समस्या आने की सूचना दी थी, जिसके कारण इस मंच के इस्तेमाल करने में समस्याएं आ रही थीं और कुछ उपयोगकर्ता ऐप में लॉग इन करने में असमर्थ थे।

भाषा धीरज आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments