scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशवरिष्ठ नागरिकों के रेल टिकट में छूट समाप्त करना गलत फैसला: गहलोत

वरिष्ठ नागरिकों के रेल टिकट में छूट समाप्त करना गलत फैसला: गहलोत

Text Size:

जयपुर, 21 जुलाई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ नागरिकों के रेल टिकट में छूट समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए इसे सामाजिक सुरक्षा की अवधारणा के खिलाफ बताया।

गहलोत ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया,‘‘मोदी सरकार ने संसद में बताया है कि वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे टिकट में दी जाने वाली छूट को समाप्त कर दिया गया है। यह एक गलत फैसला है जिसका दुष्प्रभाव करोड़ों लोगों पर पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह छूट अधिक आयु से उनकी आमदनी कम होने के कारण भी दी जाती थी जिसे बन्द करना सामाजिक सुरक्षा की अवधारणा के खिलाफ है।’’

गहलोत ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों को लाखों करोड़ रुपये की कर छूट और कर्जमाफी देने वाली मोदी सरकार आमजन की रियायतों को खत्म करने का जनविरोधी कार्य कर रही है।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments