नई दिल्ली: वरिष्ठ पटकथा लेखक प्रयागराज का उम्र संबंधी समस्याओं के कारण 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नसीब’ और ‘कूली’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए जाना जाता है.
उनके बेटे आदित्य के मुताबिक, लेखक का शनिवार शाम उनके बांद्रा स्थित आवास पर निधन हो गया था.
आदित्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “पापा का बांद्रा स्थित उनके आवास पर शनिवार शाम चार बजे निधन हो गया. उन्हें बीते आठ-दस साल से कई बीमारियां थीं जिनमें हृदय रोग और उम्र से संबंधित समस्याएं शामिल थीं.”
राज ने बच्चन की ‘नसीब’, ‘सुहाग’ और ‘कुली’ और ‘मर्द’ की कहानी लिखी थी. बतौर लेखक उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों की कहानी लिखी जबकि कुछ फिल्मों के लिए गाने भी लिखे.
उन्होंने राजेश खन्ना की ‘रोटी’, धर्मेंद्र-जीतेंद्र की ‘धरम वीर’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ की पटकथा में योगदान देने के अलावा, बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन-अभिनीत ‘गिरफ्तार’ की भी कहानी लिखी थी. उन्होंने ‘पोंगा पंडित’, ‘देश प्रेमी’, ‘परवरिश’, ‘भाई हो तो ऐसा’ समेत कई फिल्मों की पटकथा लिखी.
लेखक के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म ‘जमानत’ थी जिसे रिलीज नहीं किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन एस रामनाथन ने किया है.
राज का अंतिम संस्कार रविवार सुबह यहां दादर के शिवाजी पार्क स्थित श्मशान घाट पर किया गया. इसमें उनके परिवार और फिल्म जगत के लोग शामिल हुए थे.
बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर राज को श्रद्धांजलि अर्पित की. वरिष्ठ अभिनेता ने रविवार को कहा, ‘‘कल शाम हमने महान फिल्म जगत के एक और स्तंभ को खो दिया.’’
प्रयाग राज द्वारा लिखित ‘हिफाजत’ में काम करने वाले अनिल कपूर ने कहा कि वो उनके निधन से दुखी हैं और उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
I'm truly saddened by the loss of the late Prayag Raj. Working with him on "Hifazat" was a privilege. May his soul rest in peace.🙏🏻 pic.twitter.com/Al4RP7poFb
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 24, 2023
‘अमर अकबर एंथनी’ में काम कर चुकीं जानीमानी अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कहा कि राज के निधन की खबर सुनकर उन्हें दुख हुआ.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: बंगाली फिल्में हिंदू विषयों से बचती हैं पर सुभ्रजीत मित्रा देवी चौधुरानी के माध्यम से इसे बदल रहे हैं