scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल के छह शहरों में दिसंबर 2021 में प्रदूषण में चिंताजनक वृद्धि : अध्ययन

पश्चिम बंगाल के छह शहरों में दिसंबर 2021 में प्रदूषण में चिंताजनक वृद्धि : अध्ययन

Text Size:

कोलकाता, 21 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोलकाता सहित छह शहरों में दिसंबर 2021 में पिछले साल के मुकाबले वायु प्रदूषण के स्तर में चिंताजनक वृद्धि हुई है। ‘सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट’ (सीएसई) के एक अध्ययन में यह बात कही गई है।

अध्ययन के लिए राज्य के छह शहरों की ‘रियल टाइम’ जानकारी जुटाई गई थी।

‘सतत शहर कार्यक्रम-सीएसई’ के कार्यक्रम प्रबंधक अविकल सोमवंशी ने बताया, ‘‘यह सीएसई के ‘अर्बन डेटा एनालिटिक्स लैब’ के वायु गुणवत्ता निगरानी अभियान का हिस्सा है। इस नये विश्लेषण का लक्ष्य पश्चिम बंगाल के मुख्य शहरों में सर्दियों के दौरान वायु प्रदूषण की निगरानी करना है।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य का प्रमुख औद्योगिक केन्द्र दुर्गापुर में 2021 में वायु प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक रहा, शहर में पीएम 2.5 की सांद्रता 80 रही।

हल्दिया में वायु प्रदूषण सबसे कम रहा, वहां पीएम 2.5 की सांद्रता 39 दर्ज की गई।

भाषा अर्पणा शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments