scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमहिलाओं के सशक्त होने पर दुनिया अधिक सुरक्षित होगी: अमेरिकी अधिकारी

महिलाओं के सशक्त होने पर दुनिया अधिक सुरक्षित होगी: अमेरिकी अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) अमेरिका की एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि जब महिलाएं सशक्त होती हैं और निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा होती हैं, तो दुनिया अधिक सुरक्षित और आर्थिक रूप से समृद्ध होती है।

प्रगतिशील समाज के लिए महिला सशक्तिकरण पर प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक सत्र में सार्वजनिक मामलों के लिए अमेरिकी मिशन की ‘मिनिस्टर काउंसलर’ ग्लोरिया बर्बेना ने कहा कि जब तक महिलाओं की पूरी तरह से सहभागिता नहीं होगी, जब तक लैंगिक समानता वास्तविक नहीं होगी और दुनिया भर में इसपर अमल नहीं होगा, उनकी क्षमता को साकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘जब महिलाएं सशक्त होती हैं और निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा होती हैं, तो दुनिया सुरक्षित और आर्थिक रूप से अधिक समृद्ध होती है, और हमारे बच्चों का भविष्य बेहतर होता है।’’

उन्होंने कहा कि सशक्त महिला स्वास्थ्य और शिक्षा के बारे में अलग तरह से सोचती हैं।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments