scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशसतत विकास में भारत के दृढ़ विश्वास को लेकर विश्व उसकी ओर देख रहा: RSS प्रमुख मोहन भागवत

सतत विकास में भारत के दृढ़ विश्वास को लेकर विश्व उसकी ओर देख रहा: RSS प्रमुख मोहन भागवत

भागवत ने कहा कि समाज को राष्ट्र को मजबूत करने के लिए गरिमापूर्ण व्यवहार करना होगा. हम साथ मिलकर भारत को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.

Text Size:

जम्मू: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि विश्व सतत विकास और पारिस्थितिकी हितैषी जीवन शैली में भारत के दृढ़ विश्वास को लेकर उसकी ओर देख रहा है.

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में सदियों से लोकतंत्र की परंपरा रही है.

भागवत ने कहा, ‘समाज को राष्ट्र को मजबूत करने के लिए गरिमापूर्ण व्यवहार करना होगा. हम साथ मिलकर भारत को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. पूरा विश्व अपने जीवन को खुशहाल और सुंदर बनाने के लिए हमारे देश के जीवन और विचारों का अनुसरण करेगा.’


यह भी पढ़ें: वजन बढ़ने का कारण ज़रूरत से ज्यादा मात्रा में भोजन करना नहीं होता है : स्टडी


 

share & View comments