scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशयूएसएएफ सी-17 विमान की खराबी दूर करने के लिए अमेरिकी वायुसेना कर्मियों के साथ काम किया: वायुसेना

यूएसएएफ सी-17 विमान की खराबी दूर करने के लिए अमेरिकी वायुसेना कर्मियों के साथ काम किया: वायुसेना

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भारतीय वायु सेना ने शनिवार को कहा कि वायुसेना की रखरखाव टीम ने जयपुर में यूएसएएफ सी-17 विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए अमेरिकी वायुसेना के कर्मियों के साथ मिलकर काम किया।

भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी साझा की। उसने कहा, ‘भारतीय वायुसेना की रखरखाव टीम ने जयपुर में यूएसएएफ सी-17 विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए अमेरिकी कर्मियों के साथ मिलकर काम किया।

भारतीय वायुसेना ने ‘एक्स’ पर लिखा कि महत्वपूर्ण उपकरण तुरंत जुटाए गए, जो साजोसामान सहयोग तंत्र के तहत उच्च समन्वय को दर्शाता है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments