पालघर, दो मई (भाषा) महाराष्ट्र के मीरा रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलगाड़ियों को पटरियों से उतारने की साजिश के एक संदिग्ध मामले में पटरी पर लकड़ी के बक्से मिले हैं।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, पटरी निरीक्षण दल को बुधवार रात करीब 9 बजे मीरा रोड और भयंदर रेलवे स्टेशनों के बीच मुंबई जाने वाले फास्ट ट्रैक पर दो बक्से मिले।
एक अधिकारी ने बताया कि वसई सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125(ए) (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), और 329(3) (आपराधिक अतिक्रमण और घर में घुसना) तथा भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 152 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, जो रेल यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के इरादे से दुर्भावनापूर्ण कृत्य किए जाने से संबंधित है।
मीरा रोड के स्टेशन मास्टर ने अपनी शिकायत में कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने रेलगाड़ियों को पटरी से उतारने या किसी अन्य तरह की बाधा उत्पन्न करने के लिए पटरी पर लकड़ी के बक्से रखे थे, जिससे जान को खतरा हो सकता था।
जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कृत्य जानबूझकर की गई शरारत या साजिश प्रतीत होता है तथा जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए जांच चल रही है।
भाषा वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.