scorecardresearch
Wednesday, 22 May, 2024
होमदेशमहिला दिवस आधी आबादी को समान अवसर प्रदान करने की जरूरत रेखांकित करने का अहम अवसर : राष्ट्रपति

महिला दिवस आधी आबादी को समान अवसर प्रदान करने की जरूरत रेखांकित करने का अहम अवसर : राष्ट्रपति

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह महिलाओं को समान अवसर देने और उन्हें जीवन के सभी हिस्सों में सशक्त बनाने की जरूरत को रेखांकित करने अहम अवसर है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल आठ मार्च को मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि यह दिन महिलाओं की उपलब्धियों और लैंगिक समानता और महिला अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों को मान्यता देने के लिए समर्पित है।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘यह महिलाओं को समान अवसर देने और जीवन के सभी क्षेत्रों में उन्हें सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर देने का भी अहम अवसर है। आज भी महिलाओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिनका हमें समाधान करने की आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं, फिर चाहे विज्ञान और प्रौद्योगिकी हो या चिकित्सा, अंतरिक्ष सशस्त्र बल या खेल।

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘इसकी झलक इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में महिला शक्ति और नेतृत्व के रूप देखी जा सकती। मैं महिला दिवस आयोजनों की सफलता की कामना करती हूं और सभी महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूं।’’

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments