scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमहिला दिवस: स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 72 महिलाओं को सम्मानित किया

महिला दिवस: स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 72 महिलाओं को सम्मानित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कोविड टीकाकरण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 72 महिलाओं को सम्मानित किया और कहा कि महिलाओं के योगदान के बिना स्वास्थ्य क्षेत्र का विकास अधूरा है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंडाविया ने कहा कि टीकाकरण अभियान में महिलाओं की निस्वार्थ सेवा के चलते ही भारत सफलतापूर्वक महामारी से निपट सका है।

उन्होंने कहा, ”महिलाओं के योगदान के बिना स्वास्थ्य क्षेत्र का विकास अधूरा है। हमारी एएनएम और आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास का स्तंभ हैं। हमारी आशा कार्यकर्ता देश की सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।”

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे दुर्गम इलाकों में भी अंतिम छोर पर स्थित प्रत्येक घर तक पहुंच कर हर पात्र व्यक्ति का टीकाकरण सुनिश्चित कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि ‘हर घर दस्तक’ अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उनकी हिचकिचाहट को दूर किया।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments