scorecardresearch
Monday, 24 November, 2025
होमदेशमहिला आयोग ने महिलाओं के लिए ‘शॉर्ट-कोड’ हेल्पलाइन शुरू की

महिला आयोग ने महिलाओं के लिए ‘शॉर्ट-कोड’ हेल्पलाइन शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने हिंसा, उत्पीड़न या किसी तरह की मुश्किल का सामना करने वाली महिलाओं को त्वरित और सुगम सहायता उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को ‘शॉर्ट-कोड’ हेल्पलाइन 14490 शुरू करने की घोषणा की। यह हेल्पलाइन चौबीसों घंटे काम करेगी।

एनसीडब्ल्यू ने कहा कि यह हेल्पलाइन कॉल करने वालों को प्रथम संपर्क बिंदु के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करेगी, प्राधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेगी तथा आपात स्थितियों में समय पर हस्तक्षेप की सुविधा प्रदान करेगी।

बयान में बताया गया है कि यह टोल-फ्री नंबर याद रखने में आसान है और आयोग की मौजूदा हेल्पलाइन ‘7827170170’ से जुड़ा हुआ है, ताकि किसी भी प्रकार की देरी या शुल्क के बिना मदद सुनिश्चित की जा सके।

एनसीडब्ल्यू ने कहा कि नया ‘शॉर्ट-कोड’ आयोग की पहुंच को सुदृढ़ करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि जरूरतमंद महिलाओं को तत्काल सहायता प्राप्त हो।

भाषा सुमित अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments