scorecardresearch
Thursday, 23 May, 2024
होमदेशमहिला आयोग ने पीटीआई पत्रकार के साथ एएनआई रिपोर्टर के अभद्र व्यवहार की निंदा की, कार्रवाई की मांग की

महिला आयोग ने पीटीआई पत्रकार के साथ एएनआई रिपोर्टर के अभद्र व्यवहार की निंदा की, कार्रवाई की मांग की

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने बेंगलुरु में एक एएनआई रिपोर्टर द्वारा ‘पीटीआई’ की महिला पत्रकार के मारपीट और दुर्व्यवहार किए जाने निंदा की और उसके नियोक्ता द्वारा उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

बेंगलुरु में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और सांसद एवं उनके भाई डीके सुरेश के एक प्रेस कार्यक्रम में एएनआई रिपोर्टर ने पीटीआई की युवा पत्रकार के साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया।

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एनसीडब्ल्यू सदस्य खुशबू सुंदर ने मामले में कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं उस पुरुष पत्रकार के व्यवहार की कड़ी निंदा करती हूं जो आज बेंगलुरु में पीटीआई की महिला पत्रकार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करते हुए देखा गया है। मैं चाहती हूं कि स्मिता प्रकाश (एएनआई की प्रमुख) तुरंत कार्रवाई करें।’

भाषा हक

हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments