scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशरक्षाबंधन पर हरियाणा परिवहन विभाग की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा : विज

रक्षाबंधन पर हरियाणा परिवहन विभाग की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा : विज

Text Size:

चंडीगढ़, छह अगस्त (भाषा) हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और उनके 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को हरियाणा परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है।

राज्य के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बुधवार को बताया कि इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है।

विज ने कहा कि यह सुविधा राज्य के भीतर चलने वाली ‘साधारण बसों’ के अलावा चंडीगढ़ और दिल्ली तक जाने वाली बसों पर भी लागू होगी। यह सुविधा आठ अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर नौ अगस्त की रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि उन्हें इस बात की शिकायतें मिली हैं कि निजी बसों के मार्ग निर्धारित करने में अनियमितता बरती जा रही है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन बसों के समय-सारणी की समीक्षा के निर्देश दिए हैं।

विज ने कहा कि कई मामलों में निजी बसें राज्य परिवहन की बसों के निर्धारित समय से कुछ ही समय पहले प्रस्थान कर रही हैं जिससे परिवहन विभाग की बसें खाली रह जाती हैं।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को ऐसे मामलों की जांच कर जरूरी बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं।

विज ने दोहराया कि राज्य सरकार हरियाणा परिवहन विभाग की बसों को प्रदेश के प्रत्येक गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए परिवहन विभाग के सभी महाप्रबंधकों को पत्र भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि वह 15 अगस्त से पूरे राज्य में दौरा शुरू करेंगे।

विज ने स्पष्ट किया कि ये दौरे किसी राजनीतिक रैली या सभा के लिए नहीं होंगे, बल्कि जनता से संवाद और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए किए जाएंगे।

भाषा राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments