scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकांटे के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप का सफर खत्म

कांटे के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप का सफर खत्म

स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज ने भारत की तरफ से अर्द्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन ओवल में खेले गए मैच में परिणाम दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में गया.

Text Size:

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार को तीन विकेट से हराकर सेमिफाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में सफर यही खत्म हो गया. कांटे के मुकाबले में आखिरी गेंद पर मैच का नतीजा आया.

स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज ने भारत की तरफ से अर्द्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन ओवल में खेले गए मैच में परिणाम दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में गया.

भारत को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने सेमिफाइनल में जगह बनाई है जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा जो इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है.

भारती महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने तीन विकट रहते ही पूरा कर लिया. आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 14 रनों की दरकार थी जिसे उसने आखिरी गेंद पर पूरा कर मैच जीत लिया.

स्मृति मंधाना ने 71 रन, मिताली राज ने 68 रनों की पारी खेली वहीं दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड्ट ने 80 रन बनाए वहीं मिगनॉन डू प्रीज़ ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली.

भारतीय गेंदबाज हरमनप्रीत कौर ने 42 रन देकर 2 विकेट झटके.

सेमिफाइनल में जगह बनाने वाली चार टीमें हैं- इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बछिया के साथ ‘रेप’ के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने दुहराई ‘लैंड जिहाद’ कानून की मांग


 

share & View comments