scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल के बीरभूम हिंसा में झुलसी महिला की मौत, मृतकों की संख्या 9 हुई

पश्चिम बंगाल के बीरभूम हिंसा में झुलसी महिला की मौत, मृतकों की संख्या 9 हुई

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'हम उससे बात नहीं कर पाए क्योंकि उसकी हालत ठीक नहीं थी. उस रात हुए हमले और हत्या के बारे में वह बहुत कुछ बता सकती थी.'

Text Size:

रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में हुई हिंसा में झुलसी एक महिला की सोमवार को एक अस्पताल में मौत हो गई. इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौ मृतकों में से सात महिलाएं और दो बच्चे हैं. अधिकारी ने कहा, ‘महिला नजमा बीबी 65 प्रतिशत तक जल गई थी. उसकी हालत कल रात बिगड़ गई, जिसके बाद उसे रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया. आज सुबह उसकी मौत हो गई.’

उसी अस्पताल में एक बच्चे समेत तीन लोगों का इलाज चल रहा है. मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी रविवार को नजमा का बयान नहीं दर्ज कर पाए क्योंकि उसकी हालत नाजुक थी.

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम उससे बात नहीं कर पाए क्योंकि उसकी हालत ठीक नहीं थी. उस रात हुए हमले और हत्या के बारे में वह बहुत कुछ बता सकती थी.’

भाषा यश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: सहयोगी दलों के साथ शार्क-रेमोरा जैसे संबंधों पर भरोसा करती है BJP, ‘मल्लाह पुत्र’ को यह बात थोड़ी देर में समझ आई


 

share & View comments