मंदसौर (मध्यप्रदेश), 21 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर में हथियारों से लैस लोगों के एक समूह ने 23 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर उसे बचा लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार रात हुई इस घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार मीणा ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुछ अज्ञात पुरुष और महिलाएं अवैध हथियार लहराते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के भावसर धर्मशाला में घुसे और नवरात्रि उत्सव से पहले गरबा कर रही महिला को जबरन चार पहिया वाहन में बिठाकर उसका अपहरण कर लिया।
उन्होंने कहा, ‘इस घटना से वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों में दहशत फैल गई और इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया। जिले भर में नाके लगाए गए। चार टीमों का गठन किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम ने शामगढ़ पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दो घंटे के भीतर महिला को मुक्त कर लिया।’
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामचंद्र मेहर, कमलेश, फकीर चंद मेहर, शंभूलाल मेहर, दिनेश गुर्जर, श्यामाबाई और मनीषा सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर अपहरण और अन्य अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.