scorecardresearch
Sunday, 9 November, 2025
होमदेशदुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने के दौरान घायल महिला की मौत, परिजनों ने विरोध-प्रदर्शन किया

दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने के दौरान घायल महिला की मौत, परिजनों ने विरोध-प्रदर्शन किया

Text Size:

शिमला/हमीरपुर, नौ नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में कथित तौर पर बलात्कार के प्रयास का विरोध करने के दौरान गंभीर रूप से घायल हुई 40 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने रविवार को हमीरपुर जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और किशोर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हस्तक्षेप करने पर प्रदर्शनकारी लगभग तीन घंटे बाद राष्ट्रीय राजमार्ग से हट गए। सुक्खू ने मृतक के परिजनों से फोन पर बात की और न्याय का आश्वासन दिया।

महिला की तीन नवंबर को बलात्कार के कथित प्रयास के पांच दिन बाद शुक्रवार रात चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआई) में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, महिला से बलात्कार के प्रयास के आरोपी 14 वर्षीय किशोर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसे किशोर सुधार गृह में रखा गया है।

मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने हमीरपुर शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर झनियारी गांव के पास हमीरपुर-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिला का शव रखकर यातायात बाधित कर दिया और न्याय की मांग की।

पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीण आरोपी किशोर को वहां लाने की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना तीन नवंबर को हमीरपुर जिले के सासन गांव में हुई थी। उसने बताया कि महिला खेत में घास काट रही थी, तभी नौवीं कक्षा के एक छात्र ने उसे जबरन पकड़ लिया और उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की।

पुलिस के मुताबिक, जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने लाठी और दरांती से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

उसने बताया कि ग्रामीणों ने महिला को खेत में खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने महिला को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को घटनास्थल से टूटे हुए पेन के टुकड़े और एक स्केल मिला तथा पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों से पता चलता है कि आरोपी ने यौन उत्पीड़न के इरादे से इस कृत्य को अंजाम दिया। उसने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी किशोर को सुधार गृह में रखा गया है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments