ईटानगर, 14 अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में एक नाबालिग द्वारा चलाई गई गोली 40 वर्षीय महिला को लग गई।
पुलिस ने मंगलवार को बताया नाबालिग ने अपने नियोक्ता की .22 बोर की राइफल चुराई थी और वह पक्षियों का शिकार कर रहा था, तभी रविवार शाम आलो में एक गोली येटर गामलिन पोटोम को लग गई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद डर के कारण नाबालिग बंदूक छोड़कर भाग गया।
योमचा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग और उसके नियोक्ता जो योमचा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं को जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
पीड़िता को योमचा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे आगे के उपचार के लिए आलो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सीटी स्कैन और अन्य जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला के आंतरिक अंगों को नुकसान सहित गंभीर चोटों के कारण उसे इलाज के लिए असम के डिब्रूगढ़ रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता को डिब्रूगढ़ के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
भाषा गोला वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.