scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश के कान्हा अभयारण्य में बाघ के हमले में महिला की मौत

मध्य प्रदेश के कान्हा अभयारण्य में बाघ के हमले में महिला की मौत

Text Size:

बालाघाट, सात अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कान्हा बाघ अभयारण्य (केटीआर) के जंगल में बाघ के हमले में 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बैहर थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई, जब कलावती धुर्वे अपनी बेटी और एक पड़ोसी के साथ जंगल में गई थी।

रघुवंशी के अनुसार, बाघ ने कलावती को मार डाला और उसके शरीर के कुछ अंग खा लिए, जबकि उसकी बेटी और पड़ोसी भागने में सफल रहे। दोनों ने घर पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

रघुवंशी के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद केटीआर अधिकारियों और पुलिस के एक संयुक्त दल ने तलाशी शुरू की। उन्होंने बताया कि महिला के क्षत-विक्षत शरीर के अंग मंगलवार को बरामद किए गए।

अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र में न जाने की सलाह दी गई है।

भाषा

सं दिमो पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments