बेंगलुरु, 13 मार्च (भाषा) बेंगलुरु में बृस्पतिवार सुबह मोटर चालू करते समय करंट लगने से 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चामराजपेट थाना क्षेत्र में यह घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे उस समय हुई जब महिला सेल्वी ने अपने घर में पानी भरने के लिए मोटर चालू की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करंट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन नियम के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा यासिर मनीषा शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.