scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशस्कूल में तैनात महिला बाउंसर पर अभिभावकों से मारपीट करने का आरोप

स्कूल में तैनात महिला बाउंसर पर अभिभावकों से मारपीट करने का आरोप

Text Size:

पुणे (महाराष्ट्र), 12 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में एक स्कूल में तैनात एक महिला बाउंसर ने दो अभिभावकों से कथित तौर पर मारपीट की। घटना के सिलसिले में बाउंसर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह कथित घटना, बीबवेवाड़ी थाना क्षेत्र के तहत एक स्कूल में तीन दिन पहले हुई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन ने उनके द्वारा जमा की गई फीस की पावती रसीद देने से मना कर दिया और प्राचार्य उनसे मिलने को तैयार नहीं थे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘जब दोनों अभिभावकों ने प्राचार्य से मिलने पर जोर दिया, तब महिला बाउंसर ने उनके (अभिभावकों के) साथ बदसलूकी की और उन पर प्रहार किया।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाउंसर आमतौर पर पब, नाईटक्लब में रखे जाते हैं, लेकिन अब शहर में कुछ शैक्षणिक संस्थान भी उपद्रवी छात्रों पर नियंत्रण और आक्रोशित अभिभावकों को दूर रखने के लिए उनकी सेवा लेने लगे हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि एक गैर संज्ञेय मामला दर्ज किया गया है इसलिए घटना के सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा सुभाष आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments