scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशजम्मू कश्मीर के कठुआ में पति की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कठुआ में पति की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

Text Size:

जम्मू, 29 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में पति की हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बिलावर के धार डुग्नू गांव के निवासी बिट्टू राम का शव पिछले साल नौ अक्टूबर को एक नाले में मिला था। उसने बताया कि पीड़ित के चेहरे और शरीर पर कई चोटें थीं और उसके गर्दन के चारों ओर फंदे का निशान भी था।

पुलिस के अनुसार, घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने अपराध स्थल की फॉरेंसिक जांच कर कई सबूत जुटाए।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान कई साक्ष्य जुटाए गए और कई लोगों से पूछताछ करने के बाद राम की पत्नी सिमरो देवी की मुख्य संदिग्ध के रूप में पहचान की गई।

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर की। उसने बताया किया कि उसके अवैध संबंध थे जिसके कारण उसका पति के साथ अक्सर झगड़ा होता था और उनके संबंध तनावपूर्ण रहते थे।’

प्रवक्ता ने बताया कि महिला ने स्वीकार किया कि इन विवादों के कारण उसने रस्सी से अपने पति का गला घोंटकर कर हत्या कर दी।

उसने बताया कि मामले की जांच के दौरान अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुएं बरामद की गईं।

भाषा

प्रचेता संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments