scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशफौजी की हत्या करने की आरोपी महिला गिरफ्तार

फौजी की हत्या करने की आरोपी महिला गिरफ्तार

Text Size:

बिजनौर (उप्र), 25 जुलाई (भाषा) सेना के एक जवान के साथ ‘लिव-इन’ में रहने वाली एक महिला को उक्त जवान की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि सेना का जवान अमित सागर (32) शराब पीकर उसे मारता पीटता था।

क्षेत्राधिकारी (नजीबाबाद) नितेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि नजीबाबाद के आदर्श नगर में सेना का जवान अमित सागर, ममता के साथ ‘लिव-इन’ में रहता था।

उन्होंने बताया कि गत 15 जुलाई को अमित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि मृतक अमित की मां कांति देवी ने ममता पर हत्या का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट दर्ज करायी।

सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपी ममता को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई तो उसने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि तीन साल से दोनों साथ रह रहे थे। सिंह के अनुसार ममता ने बताया कि अमित शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था, इसलिए वह अमित से छुटकारा पाना चाहती थी।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सं राजेंद्र अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments