scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशवोटों के बंटवारे के जरिए कश्मीर के लोगों के 'सबसे बड़े दुश्मन' को कश्मीर में जीतने नहीं देंगे: लोन

वोटों के बंटवारे के जरिए कश्मीर के लोगों के ‘सबसे बड़े दुश्मन’ को कश्मीर में जीतने नहीं देंगे: लोन

Text Size:

श्रीनगर, 28 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी ऐसी लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी जहां उसके विजयी होने की संभावना नहीं है क्योंकि इससे वोटों का विभाजन होगा और केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के ‘‘सबसे बड़े दुश्मन’’ को जीतने में मदद मिलेगी।

लोन ने हालांकि किसी पार्टी का नाम नहीं लिया, लेकिन जाहिर तौर पर उनका इशारा नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की ओर था।

लोन उत्तरी कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने अभी तक कश्मीर घाटी की शेष दो सीट पर उम्मीदवार खड़ा करने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी तक कश्मीर की अन्य दो सीट को लेकर फैसला नहीं किया है। यदि हमें लगेगा कि हम किसी सीट से जीत सकते हैं तो हम उम्मीदवार उतारेंगे।’’

उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई में होने वाले संसदीय चुनाव जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सही उम्मीदवारों और पार्टियों को वोट देने का एक मौका है।

लगभग चार साल पहले जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और राज्य के विभाजन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार, 2019 में जो हुआ उसके बाद लोगों को वोट देने का मौका मिल रहा है और लोग तय करेंगे कि कौन जीतेगा या हारेगा। गेंद लोगों के पाले में है, अब वे फैसला करेंगे, आइए हम इसे उन पर छोड़ दें।’’

भाषा

देवेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments