औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 31 जनवरी (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील ने सोमवार को सुपरमार्केट और किराना दुकानों पर शराब की बिक्री की अनुमति देने के लिए महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की और कहा कि अगर औरंगाबाद जिले में ऐसी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई तो उनमें तोड़फोड़ की जाएगी।
जलील ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शराब बिक्री के फैसले के पीछे तर्क पर सवाल उठाया और कहा कि अगर राज्य सरकार वास्तव में किसानों के बारे में चिंतित है तो भांग की खेती के लिए अनुमति दी जानी चाहिए।
जलील ने कहा, ‘‘शराब के बजाय सरकार दूध की दुकानों का समर्थन कर सकती थी और लोगों को इसे पीने के लिए प्रोत्साहित कर सकती थी ताकि किसानों को लाभ हो। लेकिन इस सरकार को केवल पैसे की चिंता है। दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति देने का यह निर्णय हमारी संस्कृति को बर्बाद कर देगा।’’
सांसद एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख भी हैं। जलील ने कहा कि वह औरंगाबाद में ऐसे ‘‘वाइन बार’’ को चलने नहीं देंगे।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.