गुवाहाटी, नौ नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार फरवरी 2026 में ‘असुरक्षित और दूरदराज’ क्षेत्रों में रहने वाले राज्य के मूल लोगों को आग्नेयास्त्र लाइसेंस का पहला बैच जारी करेगी।
यह निर्णय इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में आग्नेयास्त्र लाइसेंस की पहली खेप जारी होने के तुरंत बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
यहां मंत्रिमंडल बैठक के बाद शर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा कि अधिकारियों को स्थानीय लोगों से ‘काफी’ आवेदन प्राप्त हुए हैं और वे वर्तमान में उनकी जांच कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,‘‘हमें आग्नेयास्त्र लाइसेंस के लिए बहुत सारे आवेदन मिले हैं। हम फिलहाल आवेदनों की जांच कर रहे हैं।’’
शर्मा ने कहा कि सरकार बहुत चुनिंदा लोगों को लाइसेंस देगी और आग्नेयास्त्र रखने के इच्छुक सभी लोगों को इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना के तहत लाइसेंस का पहला बैच फरवरी में जारी किया जाएगा।’’
अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
भाषा राजकुमार धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
