scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशचीन के साथ LAC पर बाकी मुद्दों के समाधान के लिये चर्चा जारी रखेंगे: भारत सरकार

चीन के साथ LAC पर बाकी मुद्दों के समाधान के लिये चर्चा जारी रखेंगे: भारत सरकार

मुरलीधरन ने कहा कि चीन के केन्द्रीय सैन्य आयोग ने 19 फरवरी को मरणोपरांत चीनी सैनिकों को मानद सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को कहा कि वह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शेष मुद्दों के समाधान के लिये चीन से बातचीत करना जारी रखेगा ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में संघर्ष के सभी बिन्दुओं पर सैनिकों के पीछे हटने और शांति बहाली के उद्देश्य हासिल किए जा सकें.

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य वी मुरलीधरन ने यह बात कही.

उनसे पूछा गया था कि क्या चीन ने गलवान घाटी संघर्ष में अपने सैनिकों के मारे जाने की बात स्वीकार की है.

मुरलीधरन ने कहा कि चीन के केन्द्रीय सैन्य आयोग ने 19 फरवरी को मरणोपरांत चीनी सैनिकों को मानद सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के अनुसार ये मानद सम्मान जून 2020 में गलवान घाटी में संघर्ष में सैनिकों की भूमिका के मद्देनजर प्रदान किया गया.

गौरतलब है कि गलवान घाटी संघर्ष के दौरान भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. वहीं, चीन ने हाल ही में पहली बार स्वीकार किया कि भारतीय सैनिकों के साथ संघर्ष में उसके पांच सैनिक मारे गए थे.

विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शेष मुद्दों के समाधान के लिये चीन से बातचीत करना जारी रखेगी ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में संघर्ष के सभी बिन्दुओं पर सैनिकों के पीछे हटने और शांति बहाली के उद्देश्य को हासिल किया जा सके.


यह भी पढ़ें: देरी से चल रही हैं 888 परियोजनाएं, संसदीय पैनल चाहता है कि NHAI नई की बजाए अधूरी सड़कों पर ध्यान दें


 

share & View comments