scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशदस विशाल विमानों को 2023 की शुरुआत तक फिर से संचालन में लाएंगे : एअर इंडिया

दस विशाल विमानों को 2023 की शुरुआत तक फिर से संचालन में लाएंगे : एअर इंडिया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) एअर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह संचालन से बाहर अपने 10 विशाल विमानों को 2023 की शुरुआत तक सेवा में शामिल करेगी।

विशाल विमान में बड़ा ईंधन टैंक होता है, जिससे उसे भारत-अमेरिका तथा भारत-कनाडा जैसी लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरने में आसानी होती है।

एअरलाइन ने अपने बयान में कहा, ‘‘एअर इंडिया के विशाल विमानों के बेड़े में अभी 43 विमान हैं, जिनमें से 33 संचालन में हैं। यह बड़ा सुधार है क्योंकि एअरलाइन हाल फिलहाल तक 28 विमानों का संचालन कर रही थी।’’

उसने बताया कि बाकी के विमान 2023 की शुरुआत तक सेवा में वापस लौटेंगे।

एअर इंडिया ने रविवार को यह घोषणा की कि वह दिल्ली और कनाडा में वैंकूवर के बीच 31 अगस्त के बाद से दैनिक उड़ान सेवा शुरू करेगी। अभी वह दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर सप्ताह में तीन उड़ानों का संचालन करती है।

उसने कहा कि भारत और कनाडा के बीच बढ़ती आवाजाही को देखते हुए दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है। बोइंग टाटा समूह द्वारा एअर इंडिया को खरीदे जाने के बाद उसके साथ निकटता से काम कर रहा है ताकि उन विमानों को सेवा में शामिल किया जा सकें, जो कोविड-19 महामारी तथा अन्य वजहों से लंबे समय से खड़े हुए हैं।

गौरतलब है कि टाटा समूह ने 27 जनवरी को एअर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में लिया था।

एअर इंडिया के नव नियुक्त सीएमडी कैम्पबेल विल्सन ने रविवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर उड़ानों की संख्या में वृद्धि एअर इंडिया के बेड़े तथा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में पहला कदम है।

भाषा गोला देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments