scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशसुधाकरन को आरोप मुक्त करने से जुड़े उच्च न्यायालय के आदेश खिलाफ अपील करेंगे: एलडीएफ संयोजक

सुधाकरन को आरोप मुक्त करने से जुड़े उच्च न्यायालय के आदेश खिलाफ अपील करेंगे: एलडीएफ संयोजक

Text Size:

तिरूवनंतपुरम, 21 मई (भाषा) वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक ई पी जयराजन ने मंगलवार को कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख के. सुधाकरन को कुछ माकपा नेताओं की हत्या की साजिश से जुड़े 1995 के एक मामले में आरोप मुक्त करने संबंधी केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ वह अपील करने का इरादा रखते हैं।

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया और दावा किया कि सुधाकरन के खिलाफ मामला उन्हें ‘‘राजनीतिक रूप से बर्बाद करने’’ की एक सोची-समझी साजिश है।

जयराजन ने कहा कि वह केरल सरकार से उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक अपील दायर करने का भी आग्रह करेंगे।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘आरोपियों को उनके अपराध के लिए दंडित किया जाना चाहिए, भले ही इसमें कितने भी वर्ष क्यों ना लगे।’’

जयराजन ने आरोप लगाया कि हमले की साजिश दिल्ली और केरल में रची गई तथा असल में निशाने पर पिनराई विजयन थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि सुधाकरन सरगना थे और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख इस तरह के मामलों से हमेशा बच निकलने में सफल रहे हैं।

इसबीच, उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए सुधाकरन ने संवाददाताओं से कहा कि अदालत का आदेश उन्हें मुक्त करने जैसा है क्योंकि यह मामला उनके सिर पर लटकी तलवार जैसा था।

सुधाकरन वर्तमानम में दिल्ली में हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि माकपा ने उन्हें राजनीतिक रूप से निशाना बनाने के लिए एक झूठी कहानी गढ़ी और उसके तहत उन्हें अपराधी बताया गया।

सुधाकरन ने कहा कि यदि जयराजन या राज्य सरकार उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील करना चाहती है तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वहां भी लड़ाई लड़ूंगा।’’

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने भी उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत किया और दावा किया कि इससे संकेत मिलता है कि माकपा ने अपने विरोधियों को आपराधिक मामलों में फंसाने के लिए एक साजिश रची थी।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments