scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश‘दाऊद के गुर्गे' की पत्नी का दावा- पति ने जबरन सेक्स वर्कर बनाया, खिलाड़ी, राजनेता का नाम लिया

‘दाऊद के गुर्गे’ की पत्नी का दावा- पति ने जबरन सेक्स वर्कर बनाया, खिलाड़ी, राजनेता का नाम लिया

रहनुमा रियाज भाटी की पत्नी हैं, जो कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम का सहयोगी है और उसके खिलाफ कथित जबरन वसूली, जालसाजी और भूमि हथियाने जैसे कई मामले दर्ज हैं.

Text Size:

मुंबई: संदिग्ध गैंगस्टर और दाऊद इब्राहिम के कथित गुर्गे रियाज भाटी की पत्नी रहनुमा भाटी ने आरोप लगाया है कि उसने उसे अपने कारोबारी सहयोगियों और अन्य ‘हाई-प्रोफाइल’ लोगों के साथ यौन संबंध बनाने पर मजबूर किया. मुंबई पुलिस के समक्ष दायर अर्जी में उसने जिन लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाया है.

रहनुमा ने 24 सितंबर 2021 को दी गई अपनी शिकायत, जिसे दिप्रिंट ने एक्सेस किया है, उन्होंने किसी तिथि विशेष या स्थान का उल्लेख ही किया है जहां कथित घटनाएं हुई थीं. उसने खिलाड़ी, बिजनेसमैन और एक राजनेता का नाम लिया है.

उसने कहा, ‘मैं पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं. मैंने सितंबर में अर्जी दी थी लेकिन अब नवंबर हो चुका है. मैंने कई बार इस पर विभिन्न स्तर पर पुलिस अधिकारियों के जानकारी पाने की कोशिश की. मुझे इसके बदले में कुछ पैसे देने को कहा गया था, लेकिन मैं भ्रष्टाचार क्यों फैलाऊं? मैं अपनी जगह पर सही हूं. अपराधी तो वो लोग हैं.’

प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने पर पुलिस उपायुक्त मंजूनाथ सिंघे ने स्वीकार किया कि एक अर्जी आई तो है, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास ‘फिलहाल कोई और ब्यौरा नहीं है.’

सांताक्रूज पुलिस स्टेशन, जहां यह अर्जी दी गई है, के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘हम अभी और ज्यादा ब्यौरे का खुलासा नहीं कर सकते. अभी जांच की प्रक्रिया जारी है.’

भाटी का एक लंबा-चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है, और उस पर कथित तौर पर जबरन वसूली, जालसाजी और भूमि-हथियाने के कई मामले दर्ज हैं. मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परम बीर सिंह के खिलाफ रंगदारी की एफआईआर में भी उसका नाम दर्ज है. भाटी पर आईपीएस अधिकारी, बर्खास्त पुलिसकर्मी सचिन वाजे के इशारे पर बार और रेस्त्रां मालिकों से रंगदारी वसूलने का आरोप है.

वह फिलहाल फरार है.


यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का की नन्ही बेटी के ‘बलात्कार की धमकी’ के आरोप में हैदराबाद का व्यक्ति गिरफ्तार


‘भाटी ने पत्नी का रेप किया’

अपनी अर्जी में भाटी की पत्नी ने उस पर वैवाहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उसने उसके खिलाफ अपने दोस्तों, कारोबारी सहयोगियों और अन्य हाई-प्रोफाइल लोगों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि मना करने पर उसने धमकी दी कि दोनों बच्चों को जान से मार देगा.

अर्जी में कहा गया है कि भाटी ने अपनी पत्नी को 2011-2012 में कोठारी के साथ, 2014-15 में पटेल के साथ, और ‘उसके बाद’ पांड्या और उसके दो दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया. उसका दावा है कि पांड्या और उसके दोस्त ‘शराब और नशीली दवाओं के प्रभाव में अप्राकृतिक यौन कृत्य किए.’

उसने साथ ही एक खिलाड़ी और एक राजनेता का भी नाम लिया, जिसके साथ भाटी ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. दिप्रिंट ने खिलाड़ी और नेता से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

रहनुमा का दावा है कि भाटी के पास उसकी तस्वीरें और वीडियो हैं, जिसे उसने सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी दी थी, अगर उसने उसकी बातें न मानीं तो.

रहनुमा ने अपनी अर्जी में कहा, ‘मैं कहना चाहती हूं कि उक्त प्रतिपक्षी (भाटी) एक एफआईआर में फरार है और चूंकि उसकी जमानत याचिका खारिज हो गई है, उसके पास पैसे की कमी हो गई है और वह मुझे एक भी पैसा नहीं दे रहा है, इसके बजाय वह मुझे मजबूर कर रहा है और मुझे कुछ देकर वहां जाने और यौन संबंध बनाने के बाध्य कर रहा है ताकि वह पैसा कमा सके.’

उसने कहा कि उसे डर है कि भाटी उसकी हत्या कर सकता है या उसके बेटों का अपहरण कर सकता है. साथ ही आरोप लगाया कि उसने उसे 15-20 लोगों के साथ यौन संबंध बनाने पर मजबूर किया था.

उसका कहना है, ‘उक्त आरोपी ने मुझे 15 से अधिक सालों से वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल रखा है. अगर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मुझसे वेश्यावृत्ति कराने की उसकी हवस खत्म नहीं होगी.’

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments