scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशरांची में आदिवासी महिला को प्रताड़ित करने वाली भाजपा नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई: राज्यपाल

रांची में आदिवासी महिला को प्रताड़ित करने वाली भाजपा नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई: राज्यपाल

Text Size:

रांची, 30 अगस्त (भाषा) झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने मंगलवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीरज सिन्हा से पूछा कि अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित कर दी गई नेता सीमा पात्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई जिनपर 29 वर्षीय आदिवासी घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने का आरोप है।

भाजपा ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की पत्नी पात्रा को निलंबित कर दिया है। इससे पहले एक वीडियो में पीड़िता सुनीता अपनी आपबीती सुना रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बैस ने रांची के अशोक नगर में रोड नंबर 1 निवासी पात्रा द्वारा अमानवीय तरीके से सुनीता को प्रताड़ित किए जाने की खबर का संज्ञान लिया है।

बयान के मुताबिक, “राज्यपाल ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि पुलिस द्वारा अब तक दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। राज्यपाल ने पुलिस की ढिलाई पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है।”

भाषा नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments