scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेश'जब तक पीएम मोदी के बयान के सबूत नहीं मिलते, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे पर कार्रवाई नहीं होगी'

‘जब तक पीएम मोदी के बयान के सबूत नहीं मिलते, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे पर कार्रवाई नहीं होगी’

मप्र भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष बाबूसिंह रघुवंशी का कहना है कि संसदीय दल की बैठक में पीएम के बयान का कोई वीडियों या बयान सामने नहीं आया है. जब तक कुछ सामने नहीं आता तो कैसे मान ले ऐसा कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह रघुवंशी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के ही सबूत मांग लिए है. उनका कहना है कि क्या संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी के बयान का कोई वीडियों सामने आया है या कोई बयान की कॉपी सामने आई है. जब तक कोई जानकारी नहीं हो तो कैसे माना जाए और इस पर कुछ कहा जाए.

दरअसल, पीएम ने मंगलवार को भाजपा सांसदों की समिति की बैठक में कहा था कि कोई जन-प्रतिनिधि ऐसा आचरण कैसे कर सकता है. यह मनमानी नहीं चलेगी. यह अहंकार, घमंड, दुर्व्यहवार स्वीकार नहीं किया जा सकता. ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए. फिर वह चाहे किसी का भी बेटा हो. साथ ही ऐसे लोगों का समर्थन करने वालों पर भी कार्रवाई होना चाहिए.

दिप्रिंट हिंदी से बातचीत में अनुशासन स​मिति के अध्यक्ष रघुवंशी ने कहा कि पीएम ने किस संदर्भ में क्या कहा है. कई बार बातों के मायने बदल जाते है. अंदर क्या बोला इसकी जानकारी हमें तो अखबारों के माध्यम से मिली है. मुझे कोई सूचना नहीं मिल जाती. तब तक कुछ कहना या करना उचित नहीं होगा. संसदीय दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी मौजूद होंगे. वह भी सांसद है. अगर कुछ कहा है तो वह मुझे कहेंगे. अब तक मेरे पास कोई केस नहीं आया है. यह केवल सुना है.


यह भी पढ़ें : बैटमार विधायक विजयवर्गीय पर पीएम नाराज, बोले- बेटा किसी का भी हो बाहर कर देना चाहिए


मैं प्रदेश का अनुशासन समिति का अध्यक्ष हूं. अभी तक मुझे कोई केस नहीं भेजा है. जब पार्टी भेजेगी तब बात होगी. हमारी यहां प्रक्रिया है कि प्रदेश अध्यक्ष पहले यह केस मेरे पास भेजेंगे. इसके बाद हम दोनों पक्षों की बातों को सुनेंगे. इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

भाजपा नेता बाबू सिंह रघुवंशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए : सोशल मीडिया

रघुवंशी ने कहा कि विधायक आकाश को गुस्सा दिलाया गया, उन्हें उत्तेजित किया गया है. इसलिए उन्होंने आवेश में आकर ऐसा किया है.

भाजपा नेता बाबू सिंह रघुवंशी मध्य प्रदेश में पार्टी के कई अहम पदों कि जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.


यह भी पढ़ें : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अधिकारियों को अहंकारी नहीं होना चाहिए, आकाश को कच्चा खिलाड़ी बताया


साध्वी प्रज्ञा का मामला भी ठंडे बस्ते में 

भोपाल से भाजपा की सांसद और मालेगांव धमाके की अभियुक्त साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर प्रस्तावित अनुशासनात्मक कार्रवाई को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है. ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताया था. जिससे देशभर में बवाल मच गया था. 17 मई को मामले का तूल पकड़ता देख, भाजपा ने इसे अनुशासन समिति को सौंप दिया था. नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वो प्रज्ञा को कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे. अनुशासन समिति को 10 दिन में इस मामले पर फैसला सुनाना था. इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है. पार्टी की तीन सदस्यीय स​मिति निष्क्रिय पड़ी हुई है. उसके अध्यक्ष राज्यपाल बना दिए गये हैं और उसके एक सदस्य ने इस्तीफा दे दिया है.

share & View comments