scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमएजुकेशनतेलंगाना में प्राइवेट स्कूल के 1.25 लाख छात्रों ने क्यों 2021 में सरकारी स्कूल का किया रुख

तेलंगाना में प्राइवेट स्कूल के 1.25 लाख छात्रों ने क्यों 2021 में सरकारी स्कूल का किया रुख

2020-2021 के पिछले शैक्षणिक वर्ष की तुलना में यह आंकड़ा 40% की छलांग है, जब लगभग 89,000 निजी स्कूल के छात्र सरकारी स्कूलों में चले गए थे.

Text Size:

हैदराबाद : तेलंगाना के निजी स्कूलों के लगभग 1.25 लाख छात्र 2021-22 शैक्षणिक वर्ष के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में स्थानांतरित हो गए हैं- 2021 में समाप्त होने वाले पिछले शैक्षणिक वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत की छलांग लगायी है.

इस तरह के प्रवेश में वृद्धि, जिसे राज्य के शिक्षा विभाग ने ‘रिवर्स माइग्रेशन’ करार दिया है, ज्यादातर माता-पिता को नौकरी छूटने और वित्तीय बाधाओं के कारण निजी स्कूल की फीस का भुगतान करने में असमर्थ होने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट को बताया, ‘यह अब तक की सबसे अधिक संख्या होनी चाहिए – सभी कक्षाओं (कक्षा 1 से कक्षा 12) के 1.25 लाख छात्रों ने सरकारी स्कूलों में प्रवेश लिया है. वे निजी स्कूलों से स्थानांतरित हो गए.’

अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि, हम यह नहीं कह सकते कि केवल एक ही कारण है, ज्यादातर मामलों में, हमने माता-पिता को यह कहते हुए देखा कि वे अपनी कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण अब स्कूल की फीस वहन करने में असमर्थ हैं.’

‘इसमें आवासीय, सामाजिक कल्याण स्कूल शामिल नहीं हैं. यह गिनती विशुद्ध रूप से राज्य के सरकारी दिवस के स्कूलों से है. अधिकारी के अनुसार, 2020 में लगभग 85,000 निजी स्कूल के छात्र सरकारी स्कूलों में चले गए, जो पिछले 2019-2020 शैक्षणिक वर्ष से कम से कम 40 प्रतिशत अधिक था. अधिकारी ने कहा कि महामारी से पहले के दौर में हर साल इतनी ऊंची छलांग नहीं थी.

उन्होंने कहा, ‘अगर हम 2018 और उससे पहले के वर्षों को देखें, तो प्रवेश लेने वाले ऐसे छात्रों की संख्या बहुत कम थी, शायद 50 प्रतिशत से भी कम. यहां तक ​​कि हर साल उछाल भी इतना अधिक नहीं था, मुश्किल से 10-15 फीसदी था.

दिप्रिंट, तेलंगाना स्कूल शिक्षा निदेशक, देवसेना के पास कॉल और टेक्स्ट के माध्यम से पहुंचा, लेकिन इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.

स्कूलों में प्रवेशों की उच्च संख्या प्रभावित कर रही है

तेलंगाना सरकार ने, केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, 1 सितंबर से स्कूलों को उचित कोविड सावधानियों के साथ फिर से खोलने के आदेश जारी किए थे. उच्च न्यायालय ने, एक याचिका के जवाब में, तब फैसला सुनाया कि किसी भी स्कूल को माता-पिता को छात्रों को स्कूलों में भेजने के लिए ‘मजबूर‘ नहीं करना चाहिए, यदि उनमें से अधिकांश ऑनलाइन कक्षाएं चाहते हैं, तो स्कूलों को उपकृत करना होगा.

फिर से शुरू होने का मतलब था कि लगभग डेढ़ साल तक बंद रहने के बाद स्कूल फिर से खुल गए. राज्य भर में 100 से अधिक बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद मार्च में उन्हें फिर से खोलने का प्रयास व्यर्थ हो गया. लेकिन, दाखिले में उछाल का असर पहले से ही सरकारी स्कूलों पर पड़ रहा है.

गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल महबूबिया, हैदराबाद के सबसे पुराने में से एक, में शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 6 से 10 के लिए 110 नए प्रवेश थे.

स्कूल प्रभारी जी. नीरजा के मुताबिक इनमें से करीब 70 फीसदी निजी स्कूलों के छात्र हैं. नए प्रवेशों ने स्कूल की संख्या को 410 तक बढ़ा दिया है, केवल 17 शिक्षकों के साथ उन्हें संभालने के लिए हैं.

नीरजा ने दिप्रिंट को बताया, ‘हमें आमतौर पर हर साल निजी स्कूलों से लगभग 20 नए प्रवेश मिलते हैं, लेकिन इस साल यह बहुत अधिक था.’ हमने लगभग हर माता-पिता से पूछा कि वे अपने बच्चों को अच्छी तरह से स्थापित निजी संस्थानों से सरकारी स्कूलों में क्यों भेज रहे हैं. उनका जवाब था कि वे फीस वहन करने में सक्षम नहीं थे.

जब दिप्रिंट ने स्कूल का दौरा किया तो वहां एस महेश थे. एक निजी स्कूल शिक्षक, जिसने जनवरी की शुरुआत में अपनी नौकरी खो दी थी और अपने दोनों बच्चों (कक्षा 6 और कक्षा 8) को सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल में स्थानांतरित कर दिया था.

उन्होंने कहा, ‘मुझे नौकरी करते हुए छह महीने से अधिक हो गए हैं. हम अपनी पत्नी की बचत से प्रबंध कर रहे हैं. ‘निजी स्कूल में उनकी शिक्षा जारी रखने के लिए, मुझे कम से कम पहले टर्म फीस का भुगतान करना होगा और पिछले साल की बकाया राशि का भुगतान करना होगा. यह मेरे दोनों बच्चों के लिए 1.2 लाख रुपये तक आ रहा है; मैं यह वहन नहीं कर सकता. इसलिए, मैंने उन्हें यहां स्थानांतरित कर दिया. महेश ने कहा,  बड़ी मुश्किल से, मैं पिछले साल उनके लिए एक लैपटॉप लाया, जो अब एक ड्राइवर के रूप में काम कर रहे हैं, ने दिप्रिंट को बताया. जिस स्कूल में मैं पढ़ाता था, उसने पिछले साल तीन महीने मेरा वेतन नहीं दिया और मुझे एक दिन छोड़ने के लिए कहा. यही हाल राज्य के जिला सरकारी स्कूलों का है.


यह भी पढ़ें : कोरोना के कारण गांवों में हुई पढ़ाई चौपट, सर्वे से पता चला कि 37% छात्र बिल्कुल नहीं पढ़ पा रहे


हैदराबाद के सबसे करीबी मेडचल-मलकजगिरी जिले में स्थिति ऐसी है कि जिले के कुछ सरकारी स्कूलों में कोई पद खाली नहीं है.

जिला शिक्षा अधिकारी एनएसएस प्रसाद ने दिप्रिंट को बताया, ‘सभी निजी स्कूल भी फिर से नहीं खुले हैं, जिससे अनिश्चितता ने भी माता-पिता को बच्चों को स्थानांतरित करने के लिए प्रेरित किया है. इस साल लगभग 6,000 निजी स्कूल के छात्र सरकारी स्कूलों में चले गए, स्थिति ऐसी है कि कुछ स्कूलों में हम ‘कोई रिक्ति नहीं’ बोर्ड लगा रहे हैं.

निजी स्कूलों में परिवहन की कमी है, एम.वी. फाउंडेशन, बच्चों के शिक्षा के अधिकार के लिए काम करने वाला एक स्वतंत्र संगठन के रेड्डी ने कहा, ‘निजी स्कूलों ने अपनी बसें चलाना बंद कर दिया है, और यह ग्रामीण छात्रों के लिए एक मुद्दा बन गया है. इसलिए, वे पास के सरकारी स्कूलों में चले गए. गांवों में सभी का अपना परिवहन नहीं है.’

राज्य के 41,000 स्कूलों में से 26,800 सरकारी स्कूल हैं जिनमें करीब 23 लाख छात्र पढ़ते हैं. 11,000 निजी स्कूलों में, 32 लाख से अधिक छात्र भर्ती हैं. लगभग 600 स्कूल सहायता प्राप्त हैं.

हालांकि, तेलंगाना सरकार ने 2020 और 2021 में स्कूल फीस में वृद्धि नहीं करने और अगले आदेश तक केवल मासिक आधार पर ट्यूशन फीस जमा करने के आदेश जारी किए, कई माता-पिता का आरोप है कि स्कूल पूरी फीस या कम से कम टर्म फीस जमा कर रहे हैं.

इस साल ‘रिवर्स माइग्रेशन’ का आंकड़ा बढ़ने का एक और कारण यह था कि छात्रों को मौजूदा शैक्षणिक वर्ष के साथ जारी रखने से पहले पिछले साल का बकाया चुकाने के लिए कहा गया था.

हैदराबाद स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन, ज्यादातर निजी स्कूल के छात्रों के माता-पिता के साथ एक स्वतंत्र निकाय, लंबे समय से राज्य सरकार से निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को फीस देने के लिए मजबूर करने की शिकायत कर रहा है.

‘सरकारी स्कूलों पर भरोसे से नहीं, लाचारी से शिफ्ट’

तेलंगाना राज्य संयुक्त शिक्षक संघ के महासचिव चावा रवि ने कहा, सरकारी स्कूलों में जाने वाले छात्रों की उच्च संख्या राज्य द्वारा संचालित संस्थानों के लिए एक सकारात्मक स्वर सेट करती है, यह बदलाव इसलिए नहीं है क्योंकि सरकारी स्कूलों ने सुधार किया है या एक बेंचमार्क स्थापित किया है, बल्कि माता-पिता की लाचारी के कारण है.

उन्होंने कहा कि खराब बुनियादी ढांचे और फैकल्टी की कमी के कारण सरकारी स्कूलों में रहने वाले छात्रों की संख्या की उम्मीद करना मुश्किल होगा. उन छात्रों को बनाए रखने के लिए, सरकारी संस्थानों को माता-पिता में विश्वास पैदा करना होगा. लेकिन क्या वे ऐसा करने की स्थिति में हैं? राज्य के सरकारी स्कूलों में करीब 20,000 शिक्षक पद खाली हैं. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अनुसार सामान्य शिक्षक से छात्र अनुपात 1:30 होना चाहिए, लेकिन तेलंगाना में यह स्थिति नहीं है.

एमवी फाउंडेशन के रेड्डी ने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में, सरकारी स्कूल के शिक्षक घर-घर जाकर माता-पिता से बच्चों को उनके स्कूलों में भेजने के लिए कह रहे हैं, जिनमें निजी में पढ़ने वाले भी शामिल हैं, इसका भी असर हो सकता है.

रेड्डी ने कहा, ‘अब चुनौती यह विश्वास पैदा करने की है कि सरकारी स्कूल सभ्य हैं. छात्रों के लिए समायोजन करना कठिन होगा, शिक्षकों की अब बड़ी भूमिका होगी.

इस बीच, स्कूलों के फिर से खुलने के केवल दो हफ्तों में, जो फिर से पूरी क्षमता से नहीं है, कम से कम 20 छात्रों ने कथित तौर पर पहले सप्ताह में पॉजिटिव पाया गया, राज्य भर में कम से कम पांच शिक्षकों ने भी पॉजिटिव पाया गया था.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments