नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गंभीर कोविड रोगियों में भी उस समय तक एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल के खिलाफ सिफारिश की है, जब तक किसी जीवाणु संक्रमण का संदेह न हो।
वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने कोविड से पीड़ित लोगों के नैदानिक प्रबंधन के लिए अद्यतन सिफारिशें जारी की हैं, जिसके बारे में उसने कहा है कि ये सिफारिशें कोविड के लिए एंटीबायोटिक दवाओं से इलाज किए गए रोगियों के परिणामों के हालिया मेटा-विश्लेषण से प्राप्त साक्ष्यों पर आधारित हैं।
डब्ल्यूएचओ ने कहा, ‘‘गैर-गंभीर कोविड-19 और जीवाणु संक्रमण के कम नैदानिक संदेह वाले रोगियों के लिए, हम कोई एंटीबायोटिक दवाओं की सिफारिश नहीं करते हैं। गंभीर कोविड-19 और जीवाणु संक्रमण के कम संदेह वाले रोगियों के लिए, हम कोई एंटीबायोटिक दवाओं का सुझाव नहीं देते हैं।’’
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ये दिशानिर्देश 2020 में पहले स्वरूप से नयी जानकारी और महामारी की बदलती परिस्थितियों के अनुरूप तैयार किए गए हैं।
भाषा देवेंद्र धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.