scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशWHO ने की दुनिया से कोविड-19 खत्म होने की घोषणा, भारत में ऐंडेमिक घोषित करने पर चर्चा करेगी सरकार

WHO ने की दुनिया से कोविड-19 खत्म होने की घोषणा, भारत में ऐंडेमिक घोषित करने पर चर्चा करेगी सरकार

पिछले कुछ महीनों में ‘बीमारी का पैटर्न’ स्थिर होने और अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामलों में कोई खतरनाक वृद्धि नहीं होने के कारण, सरकार जल्द ही कोविड टास्क फोर्स की बैठक बुला सकती है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने सोमवार को दिप्रिंट को बताया कि केंद्र सरकार कोविड-19 को आधिकारिक तौर पर खत्म करने (ऐंडेमिक) घोषित करने पर विचार-विमर्श शुरू करने के लिए तैयार है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा घोषित किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है कि यह बीमारी अब अंतरराष्ट्रीय चिंता की पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी (पीएचईआईसी) की स्थिति में नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “कुछ समय के लिए देश में बीमारी का पैटर्न स्थिर रहा है और इस साल मार्च और अप्रैल में बेसलाइन मामलों में मामूली वृद्धि के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने और मौतों की संख्या में कोई चिंताजनक वृद्धि नहीं हुई है.” उन्होंने आगे कहा कि ये एक बीमारी के खत्म होने के संकेत हैं.

नाम न छापने की शर्त पर एक अन्य अधिकारी ने कहा, “डब्ल्यूएचओ की घोषणा के साथ, देश में वायरल बीमारी को आधिकारिक रूप से ऐंडेमिक घोषित करना विवेकपूर्ण हो सकता है और कोविड-19 टास्क फोर्स की एक बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी.”

यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का कहना है कि ‘ऐंडेमिक’ शब्द “भौगोलिक क्षेत्र के भीतर आबादी में किसी बीमारी या संक्रामक एजेंट की निरंतर उपस्थिति / या सामान्य प्रसार को संदर्भित करता है”.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सोमवार को 1,839 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 27,212 से घटकर 25,178 हो गई. सोमवार को दर्ज किए गए मौत के 15 मामलों के साथ मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत थी. दैनिक संक्रमण दर 1.71 थी, जबकि रविवार तक बीमारी से ठीक होने वालों की दर 98 प्रतिशत से अधिक थी.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च और अप्रैल में देश के कई हिस्सों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी तक पहुंच गया था. यहां तक कि दिल्ली समेत कई शहरों में इसने 20 फीसदी का आंकड़ा भी पार कर लिया. रिपोर्टों के अनुसार, हालांकि, अधिकांश संक्रमण के मामले हल्के थे और अस्पताल में भर्ती होने की दर भी कम थी.

WHO के अनुसार, जब मार्च 2020 में कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया गया था, तब दुनिया भर में मामलों की संख्या केवल दो सप्ताह में 13 गुना तक बढ़ गई थी और प्रभावित देशों की संख्या उसी अवधि में तीन गुना बढ़ गई थी.

लेकिन अब— मामलों की संख्या स्थिर होने के साथ, वैरिएंट्स के लिए व्यापक इम्युनिटी, उपलब्ध वैक्सीन्स का स्कोर, दुनिया भर में साप्ताहिक मृत्यु प्रति सप्ताह 3,500 तक कम हो गई है (100,000 से अधिक के पीक से) और अस्पताल में भर्ती और आईसीयू प्रवेश में गिरावट आ रही है — WHO की अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम आपातकालीन समिति ने शुक्रवार को निष्कर्ष निकाला कि इमरजेंसी को अब समाप्त घोषित किया जा सकता है.

हालांकि, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडहनॉम गिब्रेयेसस ने घोषणा करते समय चेतावनी दी कि यह केवल उच्चतम स्तर की चेतावनी को हटाना है, न कि यह घोषणा कि बचाव और सुरक्षा उपायों को खत्म किया जा सकता है.

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 2020 की शुरुआत से एक सबक- उच्च निगरानी, तेज़ी से डायग्नोज़, डेटा रिपोर्टिंग और साझा करने की ज़रूरत थी.


यह भी पढ़ेंः WHO ने दुनिया से कोविड-19 खत्म होने की घोषणा की, कहा- आज भी इसके प्रभावों के साथ जी रहे हैं


‘यात्रा और सभाओं पर कोई और अंकुश नहीं’

दिप्रिंट से बात करते हुए, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और भारत के कोविड टास्क फोर्स के एक वरिष्ठ सदस्य डॉ. के. श्रीनाथ रेड्डी ने कहा कि WHO की घोषणा का मतलब है कि महामारी से उत्पन्न स्वास्थ्य आपातकाल खत्म हो गया है, भले ही वायरस का हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर मौजूद रहना जारी है.

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के उद्भव, प्रभुत्व और स्थायित्व ने खतरे के स्तर को कम कर दिया है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने के बावजूद गंभीर संक्रमण या मृत्यु के मामले बहुत कम रहे हैं.

रेड्डी ने कहा, “अब हम यात्रा और सभाओं पर प्रतिबंध हटा सकते हैं. हालांकि, बुजुर्ग, कॉमर्बिटी, या इम्युनोकॉम्प्रोमाइज्ड स्थिति के कारण उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को भीड़ से बचने, सभाओं में मास्क पहनने और अच्छी तरह हवादार क्षेत्रों में जाने से खुद को वायरल जोखिम से बचाना जारी रखना चाहिए.”

वेल्लोर में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) से जुड़े वरिष्ठ वायरोलॉजिस्ट डॉ. गगनदीप कांग ने दिप्रिंट को बताया कि आपातकाल की समाप्ति की घोषणा का मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय समन्वित प्रयास बंद हो जाएंगे.

उन्होंने कहा, इसका मतलब यह भी है कि यह आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण और कोविड दवाओं और टीकों के लिए समान अनुमोदन से बाहर आने का समय है.

वायरस की अनदेखी नहीं

कांग ने जोर देकर कहा कि डब्ल्यूएचओ की ताजा घोषणा का मतलब यह नहीं है कि देशों को सार्स-सीओवी2 को नज़रअंदाज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों में सार्स-सीओवी2 की पहचान और अनुक्रमण देश स्तर पर जारी रहना चाहिए और देशों को डेटा साझा करना जारी रखना चाहिए.

ब्रिटेन में रहने वाले महामारी विशेषज्ञ डॉ जम्मी एन. राव जैसे अन्य विशेषज्ञों ने भी दिप्रिंट को बताया कि भारत सहित देशों को एक नए वैरिएंट के उद्भव के लिए निगरानी जारी रखने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, “यह हम चार तरीकों से करते हैं: गंभीर तेज़ श्वसन संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती सभी व्यक्तियों की जांच, इसके बाद सकारात्मक नमूनों की जीनोमिक सीक्वेंसिंग, लक्षण-आधारित सिंड्रोमिक निगरानी के माध्यम से शुरुआती मामले का पता लगाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य टीमों द्वारा घर का दौरा.”

राव ने शहरी नगरपालिका क्षेत्रों में अपशिष्ट जल की निगरानी और आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से अपशिष्ट के साथ-साथ मानव, पशु चिकित्सा और मानव आबादी में माइक्रोबियल निगरानी को जोड़ने वाली एक स्वास्थ्य निगरानी पर भी जोर दिया.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द, बना रही थीं नकली दवाएं


 

share & View comments