scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशकैसे राहुल गांधी नाम बन गया है जी का जंजाल

कैसे राहुल गांधी नाम बन गया है जी का जंजाल

मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक युवक का नाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम पर है. इसके चलते उन्हें मुश्किलों का सामना करन पड़ रहा है. अब युवक अपना नाम बदलने जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक के लिए उसका नाम ही परेशानी का शबब बन गया है. नौबत यहां तक आ गई है वह अब अपना नाम बदलने जा रहा है. दरअसल, इंदौर शहर के रहने वाले एक युवक का नाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम पर है.

कांग्रेस अध्यक्ष के हमनाम 22 वर्षीय राहुल गांधी ने दिप्रिंट हिंदी से चर्चा में कहा, ‘मेरे पास अपनी पहचान के दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड है. मैं अपने वाहन या मोबाइल खरीदने के लिए दसतावेज के रूप में इसे देता हूं तो लोग नकली समझते हैं. फर्जी कहकर इसे रिजेक्ट कर देते हैं. वहीं कई लोग तो इस नाम के कारण मेरा मजाक तक बनाते हैं.


यह भी पढ़ेंः मप्र: कमलनाथ सरकार ने किए `कुत्तों` के भी तबादले, भाजपा बोली- इनको तो छोड़ देते


राहुल ने बताया, ‘जब कभी भी किसी अजनबी व्यक्ति का फोन आता है और परिचय पूछते हैं तो मैं अपना नाम बताता हूं पहले तो लोग विश्वास नहीं करते हैं. इसके बाद उन्हें समझाना पड़ता है कि मेरा सही नाम राहुल गांधी ही है. इसके बाद भी लोग तंज कसते हैं कि क्या मजाक करते हो राहुल गांधी कब से इंदौर में रहने आ गए. वहीं कुछ लोग तो फर्जी बोलकर फोन कट कर देते हैं.’

राहुल शहर के शीतला माता बाजार में कपड़े का व्यापार करते हैं. यह नाम रखने के पीछे उन्होंने एक दिलचस्प कहानी बताई. उन्होंने बताया कि उनके दिवंगत पिता राजेश मालवीय बीएसएफ में वॉशरमैन के रूप में कार्यरत थे. उस दौरान उनके वरिष्ठ अधिकारी और दोस्त उन्हें गांधी कहकर बुलाते थे.

इसके बाद पिता ने यह नाम अपना लिया. जब स्कूल में मेरा एडमिशन कराया गया तो राहुल मालवीय की जगह राहुल गांधी ही लिखवाया गया. राहुल ने बताया, ‘5वीं तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल छोड़ दिया लेकिन अब मैं अपना नाम बदलवाने के लिए कानूनी प्रक्रिया का सहारा ले रहा हूं. इस नाम से मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.’

share & View comments